लाइव अपडेट
शाम 5 बजे तक 64.42 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पुनर्मतदान में शाम 5 बजे तक 64.42 फीसदी वोटिंग हुई.
हिंसा की जांच के लिये जे पी नड्डा ने 4 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
पश्चिम बंगाल में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
BJP constitutes a four-member fact-finding committee to visit the violence-affected areas in West Bengal pic.twitter.com/jd2N9NTz7S
— ANI (@ANI) July 10, 2023
दोपहर 3 बजे तक 53.95 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पुनर्मतदान में दोपहर 3 बजे तक 53.95 फीसदी वोटिंग हुई.
TMC ग्राम पंचायत प्रत्याशी मनोज घोष गिरफ्तार
एनआइए ने बीरभूम के तृणमूल उम्मीदवार मनोज घोष को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज घोष को नलहटी पुलिस स्टेशन बुलाया गया और उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. एनआइए ने तृणमूल उम्मीदवार के पत्थर खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है.
डोमजूड़ में तृणमूल प्रत्याशी के घर व कार में तोड़-फोड़
हावड़ा के डोमजूड़ में तृणमूल पंचायत समिति उम्मीदवार शेख सुल्ताना के घर और कार में तोड़फोड़ की गई है. आरोप सीपीएम कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर लगा है. आरोप है कि बदमाशों ने आकर सुल्ताना के घर में तोड़फोड़ की. बड़े-बड़े पत्थर फेंके जाते हैं. परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. घटना के बाद पुलिस और सशस्त्र केंद्रीय बल इलाके में पहुंचे.
गंगारामपुर में सुकांत मजूमदार के खिलाफ प्रदर्शन
दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ में तृणमूल ने विरोध प्रदर्शन किया है. मतदान केंद्र से 300 मीटर दूर राघवपुर के बूथ पर सुकांत के काफिले को रोक दिया गया. बालुरघाट सांसद को करीब 40 मिनट तक विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
दोपहर 1 बजे तक 30.54 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पुनर्मतदान में दोपहर 1 बजे तक 30.54 फीसदी वोटिंग हुई.
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी जाएंगे चुनाव आयोग
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पंचायत चुनाव में लगातार हो रही हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर में जाएंगे.
चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा : शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान
चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का कहना है कि पुनर्मतदान काफी शांतिपूर्ण तरीकें से हो रहा है. हमलोग पूरी तरह से अर्लट है ताकि कहीं भी हिंसा की घटना ना घटे.
जलपाईगुड़ी के जुम्मागाछ में एक महिला दूसरी महिला साथ खड़े होकर दिलवा रही वोट, देखें वीडियो
जलपाईगुड़ी के जुम्मागाछ में एक मतदान केंद्र पर एक महिला को पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने साथ मौजूद रहकर दूसरी महिला को वोट डलवाते हुए देखा गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Tweet
आज शाम राज्यपाल की अमित शाह से मुलाकात
राज्यपाल सीवी आनंद बोस आज शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. गृह मंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की रिपोर्ट देने राज्यपाल दिल्ली पहुंचे है.
नदिया में मतदाताओं का आरोप : वोट ना देने के लिए धमकाया जा रहा है
पश्चिम बंगाल में पुनर्मतदान के दिन नदिया में मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थक वोट देने जाने नहीं दे रहें है. वोट ना देने के लिए उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है.
चुनावी हिंसा में आज 2 की मौत
पश्चिम बंगाल में पुनर्मतदान जारी है. आज भी कई जगहों से हिंसा की खबरें आ रही है तो कई जगहों पर शांतिपूर्ण तरीकें से मतदान जारी है. चुनावी हिंसा में आज 2 की मौत हुई है. वहीं बंगाल पंचायत चुनाव में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई हैं.
एगरा में स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा का प्रदर्शन
एगरा में स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया . पुलिस पर ईंटें फेंकी गईं. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर मतपेटियां बदल रही थी जिसे लेकर उन्होंने हंगामा किया है.
पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर कलकता हाइकोर्ट में अधीर रंजन चौधरी ने दायर की याचिका
पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर कलकता हाइकोर्ट में अधीर रंजन चौधरी ने याचिका दायर की है. दोपहर 12 बजे सुनवाई की संभावना है.
राज्यसभा चुनाव के लिये तृणमूल ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
तृणमूल कांग्रेस ने 24 जुलाई को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. डेरेक ओ ब्रायन के साथ साकेत गोखले को उम्मीदवार बनाया गया है.
दिनहाटा में बमबारी
पश्चिम बंगाल का दिनहाटा आज भी पुनर्मतदान के दिन अशांत दिख रहा है. दिनहाटा में कई जगहों पर बमबारी की खबरें आ रहीं है.
मुर्शिदाबाद में पुनर्मतदान करते लोग
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज पुनर्मतदान हो रहा है. मतदान के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वीडियो मुर्शिदाबाद के टिकियापारा प्राइमरी हाई स्कूल से है.
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए आज पुनर्मतदान हो रहा है। मतदान के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वीडियो मुर्शिदाबाद के टिकियापारा प्राइमरी हाई स्कूल से है। pic.twitter.com/jKQbXNNdfy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2023
इन जिलों में हो रहा है पुनर्मतदान
राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथों पर पुनर्मतदान होगा. इसके अलावा पुरुलिया के चार, नदिया के 89, पश्चिम मिदनापुर के 10 , बीरभूम के 14, जलपाईगुड़ी 14, उत्तर 24 परगना 46, अलीपुरद्वार में एक, हावड़ा में आठ, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मिदनापुर में 31, कूचबिहार 53, उत्तर दिनाजपुर 42, दक्षिण दिनाजपुर में 18, मालदा में 109, पूर्व बर्दवान में 3, पश्चिम बर्दवान में 6, बांकुड़ा 8 और हुगली के 29 बूथों पर पुनर्मतदान जारी है.
Re-Poll LIVE: आज लग रहा है- चुनाव है, बूथों पर केंद्रीय बलों को देख बोले वोटर्स
मुर्शिदाबाद के टिकियापारा प्राइमरी हाई स्कूल में मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी हुई है. एक मतदाता अंजना मजूमदार कहती हैं, "पहले दिन कोई केंद्रीय बल नहीं था. केवल तीन पुलिसकर्मी थे. आज हम यहां केंद्रीय बलों को देखकर खुश हैं, हम ठीक से वोट डालकर घर जा सकेंगे." एक अन्य मतदाता, अनामिका मंडल कहती हैं, "आज, यह चुनाव के दिन जैसा महसूस हो रहा है. हम आज केंद्रीय बलों को देख सकते हैं"
Re-Poll LIVE: हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं हैं ममता बनर्जी, चुनावी हिंसा पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
पश्चिम बंगाल में छिटपुट विरोध प्रदर्शन और चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं जारी रहने के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को इस मुद्दे पर बात की और कहा कि ये घटनाएं "अक्षम्य" हैं. उन्होंने ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रशंसक रहे हैं लेकिन मौजूदा स्थिति वह "हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं हैं".
Re-Poll LIVE: शाम 5 बजे तक चलेगी मतदान की प्रक्रिया
बता दें कि आज सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
Re-Poll LIVE: क्या कहते हैं कैनिंग के एसडीपीओ
दक्षिण 24 परगना में एक मतदान केंद्र के बाहर, कैनिंग के एसडीपीओ दिबाकर दास कहते हैं, "उचित व्यवस्थाएं हैं. पंजाब पुलिस ने हमें 10 कांस्टेबल और एक अधिकारी दिया, और पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी दिया. मेरे पास भी 52 कांस्टेबल और दो अधिकारियों का रिजर्व है" मैं...आज हमारे पास पर्याप्त तैनाती है और मतदाता पहले से ही कतार में खड़े हैं, मतदान शुरू हो चुका है..."
Tweet
Re-Poll LIVE: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा के बाद, 696 बूथों पर फिर हो रही वोटिंग
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को देख राज्य चुनाव आयोग ने फिर से वोटिंग कराने का फैसला लिया है. आज 696 बूथों पर फिर दोबारा मतदान होगा. इनमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. बता दें कि शनिवार को बंगाल में 74 हजार बूथों पर वोटिंग हुई थी. इसमें 17 लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा है कि पुलिस के मुताबिक 10 मौत हुई है.
शुभेंदु अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने से रोका
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को राज्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया. हालांकि, बाद में उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से मिलने की इजाजत दी गयी.
#WATCH | Kolkata: West Bengal LoP Suvendu Adhikari was initially barred from entering the state election commissioner's office.
— ANI (@ANI) July 8, 2023
Later he was allowed to meet the state election commissioner.
(video source - BJP) pic.twitter.com/XbDCTlHGAn
मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को किया आग के हवाले
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया है.
#WATCH | Miscreants set Police vehicle on fire in Murshidabad, West Bengal. #WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/1iMZDT2xav
— ANI (@ANI) July 8, 2023
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर राज्य में लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने की मांग की है. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह चिट्ठी अमित शाह को लिखी है.
बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से ही राज्य के कई हिस्सों में हलचल तेज हो गई. बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा पर बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा है. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं. ममता बनर्जी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने केन्द्र से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग रखी है.
पंचायत चुनाव के दौरान दक्षिण 24 परगना रहा अशांत
दक्षिण 24 परगना के फुलमलंचा में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिवाकर दास का कहना है कि व्यक्ति के मृत होने का संदेह है और डॉक्टरों द्वारा अभी तक मृत घोषित नहीं किया गया है. बम पीड़ित के सिर पर लगा है.
#WATCH | West Bengal: "One person is suspected to be dead and yet to be declared by the doctors. The bomb hit the victim's head...," says Dibakar Das, Sub-Divisional Police Officer (SDPO) on the alleged blast at Phul Malancha bolling both in South 24 Parganas
— ANI (@ANI) July 8, 2023
(Visuals from Phul… pic.twitter.com/gs61pVDAm0
शाम 5 बजे तक 66.28 फीसदी वोटिंग
बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा के बीच लगभग शाम 5 बजे तक 66.28 फीसदी वोटिंग हुई है.
दोपहर 3 बजे तक 50.53 फीसदी वोटिंग
बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा के बीच लगभग 03 बजे तक 50.53 फीसदी वोटिंग हुई है.
पंचायत चुनावों को अमान्य घोषित करने की मांग
कांग्रेस नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कौस्तुभ बागची ने कहा कि उन्होंने कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक अभ्यावेदन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पंचायत चुनावों को हिंसा एवं हत्या की घटनाओं के कारण अमान्य घोषित करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के नाम पर लूट और हत्या का खूनी खेल हो रहा है. इसे रोका जाना चाहिए.
पंचायत चुनाव के दौरान दिनहाटा में हंगामा
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूच बिहार ज़िले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी गई.
#WATCH पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूच बिहार ज़िले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। pic.twitter.com/LGuaHIiZBS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के खिलाफ थाने में शिकायत
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है, जबकि भाजपा ने उनके कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था खत्म हो चुकी है - प्रधान
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन हिंसा की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में संवैधानिक व्यवस्था खत्म हो चुकी है. यहां लोकतंत्र के नाम पर खिलवाड़ किया गया है. श्री प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है.
पंचायत चुनाव के दिन पूर्व बर्दवान जिले में दो की मौत, इलाके के उत्तेजना
पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम तथा कटवा में पंचायत चुनाव के दिन दो लोगों के मारे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.जिले के आउसग्राम थाना इलाके में पंचायत चुनाव के पूर्व कोलकाता में घायल सीपीएम कार्यकर्ता रजीबुल हक (32) की मौत हो गई. रजीबुल हक बूथ संख्या 12 पर तृणमूल सीपीएम झड़प में घायल हो गए थे.
कांकसा के शेरपुर में 56 नंबर बूथ लूटने की कोशिश
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा पंचायत के पोडाल पाड़ा प्राइमरी स्कूल के 56 नंबर बूथ पर सीपीएम और बीजेपी के खिलाफ मतपेटी लूटने का आरोप तृणमूल ने लगाया है. इस दौरान तृणमूल के बूथ एजेंट विक्टर राय पर हमला किया गया. विक्टर राय को गंभीर हालत में पानागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेजा गया है. घटनास्थल पर कांकसा थाने की पुलिस पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है.
बीरभूम जिले में बूथ लूट को लेकर उत्तेजना
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों द्वारा बूथ लूट-पाट करने का मामला प्रकाश में आया है. भाजपा जिला परिषद प्रत्याशी सबीना बीबी का कहना है कि पाइकर 2 मुरारई विधानसभा बूथ संख्या 255 पर बूथ जाम कर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बूथ लूटने की कोशिश की. वही जिले के सैंथिया विधानसभा के केंदुआ क्षेत्र में भी तृणमूल द्वारा बूथ लूटपाट चलाया गया. वही जिले के दुबराजपुर विधानसभा के खैराशोल के बाड़ा इलाके में तृणमूल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के पोलिंग एजेंटों को बाहर कर दिए जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है.
भाजपा का चुनाव आयोग के सामने प्रदर्शन
भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री इंद्रनील खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 30 और बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.
बूथ संख्या 33 पर तृणमूल कार्यकर्ताओं को माकपा समर्थकों ने खदेड़
रानीगंज के जेमेरी ग्राम पंचायत अंतर्गत चलबलपुर प्राइमरी स्कूल स्तिथ बूथ नंबर 32 ,33 में बूथ दखल करने आये टीएमसी कार्यकर्ताओं को माकपा समर्थकों ने मुकाबला करते हुए खदेड़ दिया. इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों में लाठी, डंडा से मारपीट हुई़ . अंततः काफी संख्या में पुलिस पहुंच कर स्थिति सामान्य किया.
बंगाल में हिंसा के दौरान अब तक 31 मौतें
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का खूनी खेल जारी है. कुछ घंटों में ही बंगाल में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन की मानें तो मौतों की संख्या में बढ़ाेत्तरी होनी की संभावना है. पंचायत चुनाव से लेकर अब तक 31 मौतें हो चुकी है.
कुलतली में भाजपा चुनाव एजेंट का सिर फोड़ा
कुलतली के बूथ नंबर 264 में भाजपा चुनाव एजेंट का सिर फोड़ दिया गया है. इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है.
मुर्शिदाबाद में तृणमूल पर वोटों में धांधली का आरोप
मुर्शिदाबाद में तृणमूल पर वोटों में धांधली का आरोप लगा है. इस घटना के विरोध में कांग्रेस व बीजेपी और आईएसएफ एकजुट हो गये है.
कटवा में तृणमूल कार्यकर्ता गौतम रॉय की हत्या
कटवा में तृणमूल कार्यकर्ता गौतम रॉय की हत्या. सीपीएम पर हत्या का आरोप. बूथ के बाहर पीटने का आरोप.
पुलिस कर्मी ने सुकांत मजुमदार से मांगी मदद
भाजपा सुबह से ही शिकायत कर रही है कि सत्तारूढ़ तृणमूल राज्य पुलिस की मदद से आतंक को अंजाम दे रही है. यह शिकायत खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार उठा रहे हैं. दिनाजपुर में राज्य पुलिस का एक कर्मचारी ने सुकांत के पास आकर उनसे मदद मांगी और ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया. पुलिस कर्मचारी का कहना है कि छप्पा वोट देने से रोकने के लिए सत्ताधारी दल के नेता उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मौत के डर से वह पद छोड़ना चाहता है.
चुनाव नहीं मौत का खेल : शुभेंदु अधिकारी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि यह चुनाव नहीं है मौत का खेल है. केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है. सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. यह मतदान नहीं बल्कि लूट है. यह टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है और इसीलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं.
#WATCH | West Bengal panchayat election | West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari says, "This is not an election, this is death. There is a fire of violence across the state. Central forces have not been deployed. CCTVs are not operating. This is not voting but… pic.twitter.com/7XOAiG4V1S
— ANI (@ANI) July 8, 2023
शुभेंदु अधिकारी ने किया मतदान
विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के ब्लॉक नंबर 1 के बूथ नंबर 77 पर अपना वोट डाला.
नदिया के छपरा में तृणमूल समर्थक की हत्या
पंचायत चुनाव के दौरान नदिया के छपरा में तृणमूल समर्थक की हत्या कर देने का आरोप लगा है. आरोप कांग्रेस पर लगाए गए हैं. यह वारदात छपरा के कल्याणदाहा में हुई. सत्तारूढ़ दल ने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर उस समय हमला किया जब वे एक समूह में मतदान करने जा रहे थे.
चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हुई.
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।#WestBengalPanchayatElections2023 pic.twitter.com/sZpcG70v3I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
मतपेटी लूटने और मतपत्र जलाने का आरोप
आरोप है कि मयूरेश्वर ब्लॉक के मयूरेश्वर ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 56 और 57 पर मतपेटी लूट ली गई और मतपत्र जला दिया गया. मतपेटी को तालाब में फेंक दिया गया. बीजेपी और तृणमूल दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.
केंद्रीय बल निर्दोष लोगों पर हो रहे हमले को देखकर क्यों खामोश : कुणाल घोष
तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष का कहना है कि मैं नदिया, हंसखाली-2 ब्लॉक में हमारे जीपीएम उम्मीदवार सुभाष बनर्जी के घर पर अपमानजनक हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भाजपा द्वारा की जा रही निरंतर हिंसा हमारे लोकतंत्र पर एक जबरदस्त और भयानक हमला है. उम्मीदवारों के घरों में तोड़ फोड़ करने की उनकी बेशर्म हरकतें नए स्तर पर पहुंच गई हैं. यह देखना पूरी तरह से निराशाजनक है कि केंद्रीय बल निर्दोष लोगों पर हो रहे हमलों को चुपचाप खड़े होकर देखते हुए नजर आ रही हैं. केंद्रीय बल को लोगों की रक्षा के लिये रखा गया है.
I strongly condemn the heinous assault on our GPM candidate Subhash Banerjee's house in Nadia, Hanskhali-2 block by the disgraceful @BJP4Bengal goons.
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) July 8, 2023
The relentless violence employed by the BJP is a blatant and terrifying assault on our democracy. Their shameless acts of… https://t.co/FLlYHmaLPy
हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को मारी गोली
पश्चिम बंगाल के हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मार दी गई है. इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर हंगामा भी किया जा रहा है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: चुनाव गोलियों से नहीं बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए़ : राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा है कि लोगों ने मुझे रोक कर आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया. राज्यपाल का कहना है कि चुनाव गोलियों से नहीं बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए़. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है लेकिन बंगाल में पंचायत चुनाव हिंसा का खेल हो गया है.
#WATCH | North 24 Parganas | West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "I have been in the field right from the morning...People requested me, stopped my motorcade on the way. They told me about the murders happening around them, told me about the goons not allowing them to go to… pic.twitter.com/HHokbsgiAg
— ANI (@ANI) July 8, 2023
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: 11 बजे तक 22.60 फीसदी वोटिंग
बंगाल में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान भारी हिंसा के बीच लगभग 11 बजे तक 22.60 फीसदी वोटिंग हुई है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते : राहुल सिन्हा
बीजेपी नेता राहुल सिन्हा का कहना है कि जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले लें कि सत्तारूढ़ TMC चुनाव में लूट करे, तो अब जो हो रहा है वह हो रहा है. केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया. ऐसी स्थिति बनाई गई कि पूरे चुनाव में लूट हो जाए.अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एक तो TMC के अंदर ही लड़ाई है और दूसरा TMC के लोग बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते .
जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले लें कि सत्तारूढ़ TMC चुनाव में लूट करे, तो अब जो हो रहा है वह हो रहा है। केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। ऐसी स्थिति बनाई गई कि पूरे चुनाव में लूट हो जाए... अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक तो TMC के अंदर… pic.twitter.com/4uUasdF4Jg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट की मौत
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई. घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बूथ पर मतदान रोक दिया गया है. उम्मीदवार माया बर्मन ने बताया टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार दिया. उन्होंने मुझ पर भी हमला किया.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई। घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बूथ पर मतदान रोक दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
उम्मीदवार माया… pic.twitter.com/udNSCUGbdF
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 6 की मौत और 9 घायल
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान अब तक इलेक्शन कमीशन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग घायल बताये जा रहे है. बंगाल के विभिन्न जिलों से लगातार हिंसा की खबरें आ रही है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे देर से कार्यालय , प्रदर्शन जारी
पश्चिम बंगाल में आज सुबह से वोट डाला जा रहा है. वहीं राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय देर से पहुंचे हैं. जिसके बाद से काफी हंगामा चल रहा है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, बमबाजी
निर्दलीय उम्मीदवार अरिजीत दास के एजेंट मोहनपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 14 पर बैठे थे, तभी कुछ बदमाश वहां आये और एक के बाद एक चार बम फेंके, दो बम फट गये और बाकी बम पुलिस ने बरामद कर लिये. उपद्रवियों ने प्रत्याशी की शिकायत पर न सिर्फ तीन राउंड बम उड़ाये. घटना की जानकारी मोहनपुर थाने की पुलिस को हुई. कुर्सियां और मेजें तोड़ दी गईं.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: बंगाल में बूथ एजेंट की हत्या के बाद प्रदर्शन, आगजनी
उत्तर 24 परगना के कदंबगाची ग्राम पंचायत के पिरगाचा में निर्दलीय प्रत्याशी के बूथ एजेंट की कथित तौर पर हत्या के बाद गांव के लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं. इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया. आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं.
Tweet
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: नंदीग्राम के लोगों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार, TMC पर लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के निवासियों का कहना है कि जब तक महम्मदपुर नंबर 2 क्षेत्र में बूथ संख्या 67 और 68 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जाती, वे चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. एक मतदाता, गोविंद कहते हैं, "यहां कोई केंद्रीय बल नहीं है. टीएमसी द्वारा यहां बूथ कैप्चरिंग होती रहती है. वे मृतक के नाम पर भी फर्जी वोटिंग करते हैं. जब तक केंद्रीय बल यहां नहीं आते, हम यहां मतदान नहीं करने देंगे..."
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान राज्यपाल ऑन रोड, बासुदेबपुर में सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने रोका
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान राज्यपाल सीवी आनंद बोस ऑन रोड हैं. उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने रोक दिया, उन्होंने उनके साथ अपने विभिन्न मुद्दे साझा किए. राज्यपाल रुके और उनकी बात सुने.
Tweet
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: टीएमसी ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर साधा निशाना
टीएमसी ने ट्वीट किया, "रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और दो डोमकोल में गोली लगने से घायल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी, पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) और पश्चिम बंगाल कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर दे रहे हैं. तो, जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वे कहां होते हैं?..."
Tweet
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: दक्षिण 24 परगना में बारिश के बीच भी दिखा मतदाताओं का उत्साह
दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती में एक मतदान केंद्र पर मतदाता बारिश के बीच छाता लिए कतारों में खड़े हैं और वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. महिला और पुरुष दोनों की लंबी लाइन दिख रही है.
Tweet
W.st Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: पानागढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग जारी
कांकसा ग्राम पंचायत अधीन पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल के बूथ नंबर 74, 69 आदि बूथों पर वोटिंग जारी है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: कुल सीटों की संख्या
ग्राम पंचायत - 63229
पंचायत समिति - 9730
जिला परिषद - 928
और
कुल मतदान केंद्र - 61636
कुल मतदाता - 56721234
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: शाम सात बजे तक डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम सात बजे तक चलेगी, जहां 22 जिलों में ग्राम पंचायत की 63229, पंचायत समिति की 9730 और जिला परिषद की 928 सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं. चुनाव के लिए 44,382 परिसरों में 61636 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. 95 प्रतिशत बूथों पर सीसीटीवी और पांच फीसदी बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को ही सभी मतदान कर्मी अपने-अपने बूथ पर पहुंच गये. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बल नाका चेकिंग और अंतरराष्ट्रीय और आंतरिक सीमा के चेक प्वाइंट पर तैनात हैं. बताया गया है कि इन 61636 पोलिंग बूथ में से आयोग ने लगभग आठ प्रतिशत अर्थात् 4834 पोलिंग बूथ को संवेदनशील घोषित किया है. इन बूथों पर अतिरिक्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल व राज्य पुलिस बल को तैनात किया गया है. आयोग ने 21 विशेष पर्यवेक्षक और 238 सामान्य पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है.
West Bengal Panchayat Election 2023 LIVE: बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव
बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हुई. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राज्य में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से हुई हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराना आयोग के लिए चुनौती है. हालांकि, केंद्रीय सुरक्षा बल की 822 कंपनियां यहां पहुंच गयी हैं और इन कंपनियों को जिलों में तैनात कर दिया गया है. साथ ही राज्य पुलिस एवं कोलकाता पुलिस की 800 कंपनियों को भी तैनात किया गया है.