17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के लिए सीटों के परिसीमन पर रिपोर्ट पेश, सीटें बढ़ीं

पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में मार्च-अप्रैल में पंचायत चुनाव होने की संभावना है, जिसके लिए जनवरी में अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसी बीच,राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए सीटों के परिसीमन पर रिपोर्ट पेश की गयी है.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में मार्च-अप्रैल में पंचायत चुनाव होने की संभावना है, जिसके लिए जनवरी में अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसी बीच,राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए सीटों के परिसीमन पर रिपोर्ट पेश की गयी है. इसमें वर्ष 2018 की तुलना में इस बार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद की सीटों में काफी वृद्धि हुई है. बताया गया है कि मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होने के इस कारण ही ऐसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत सीटों की संख्या 48650 थी, जो इस बार बढ़ कर 62362 हो गयी है, अर्थात् 13712 ग्राम पंचायत की सीटें बढ़ायी गयी हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति के मे सीटों की संख्या में भी वृद्धि की गयी है.

Also Read: West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा, सिंगू्र से टाटा को माकपा ने भगाया
बढ़ी पंचायत समिति के सीटों की संख्या 

इस बार पंचायत समिति के सीटों की संख्या 9498 होगी, जबकि 2018 के पंचायत चुनाव में पंचायत समिति की 9217 सीटों के लिए मतदान हुआ था. इस बार पंचायत समिति की 281 सीटें बढ़ाई गयी हैं. इसके साथ ही जिला परिषद में भी 103 सीटें बढ़ायी गयी हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में जिला परिषद में 928 सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि 2018 में इसकी संख्या 825 थी. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार का पंचायत चुनाव राज्य पुलिस की निगरानी में ही होगा. गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को 20 जिलों की परिसीमन सूची जारी की गई है.

अंतिम सूची नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी प्रकाशित 

अब संबंधित जिलों के लोग दो नवंबर तक संबंधित जिलाधिकारियों और राज्य चुनाव आयोग से सीट व्यवस्था को लेकर शिकायत कर सकेंगे. संशोधन जिला कार्य 7 से 16 नवंबर तक होगा. अंतिम सूची नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित हो सकती है. यदि अंतिम सूची नवंबर के अंत में प्रकाशित होती है तो प्रमुख, उपप्रधान, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों को आरक्षित करने का कार्य दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगा, जो 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद जनवरी की शुरुआत में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है.

Also Read: West Bengal: पूर्व वर्दवान जिले में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस का अभियान,चार गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें