बंगाल पंचायत चुनाव: 696 बूथों पर 10 जुलाई को फिर होगी वोटिंग, हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग ने लिया फैसला

राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को 696 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने का निर्णय लिया है. इन बूथों पर सोमवार को दोबारा मतदान होगा. इनमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2023 9:40 PM
an image

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को 696 बूथों पर फिर से वोटिंग कराने का निर्णय लिया है. इन बूथों पर सोमवार को दोबारा मतदान होगा. इनमें पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं. आपको बता दें कि शनिवार को बंगाल में 74 हजार बूथों पर वोटिंग हुई थी. इसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गयी है.

बीजेपी नेता ने की थी फिर से वोटिंग कराने की मांग

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र की झरना कॉलोनी के ओरग्राम जीएसएसएफ कॉलोनी स्कूल के मतदान केंद्र से तीन मतपेटी लूटने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया था. रविवार सुबह पुलिस ने तीनों मतपेटियों को स्थानीय एक तालाब से बरामद किया गया. शनिवार को इन मतपेटियों को मतदान केंद्र के 17 और 18 नंबर बूथ से लूटा गया था. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक की दो पंचायतों कांकसा और त्रिलोकचंदपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में 18 बूथों पर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के द्वारा बूथ में घुसकर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाते हुए कांकसा दो मंडल के भाजपा अध्यक्ष इंद्रजीत ढाली ने इन बूथों पर फिर से वोटिंग कराने की मांग की थी.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के बाद उत्तर दिनाजपुर में फिर हिंसा, आगजनी

चुनावी हिंसा में मौत के लिए राज्य चुनाव आयोग व सीएम जिम्मेवार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पंचायत चुनाव में मारे गये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवारों से मुलाकात के बाद अधीर ने कहा कि इस हिंसा के लिए एक साथ राज्य चुनाव आयोग और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों जिम्मेवार हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर आप ( ममता बनर्जी) एक सीट भी हार जातीं, तो भी आप मुख्यमंत्री बनी रहेंगी, लेकिन आपके डर ने हिंसा को बढ़ावा दिया. जिसकी वजह से कई परिवार उजड़ गये. शनिवार को राज्य भर में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गयी. अधीर रविवार को मारे गये कांग्रेस कार्यकर्ता के घर गये. वह परिवार में सभी से बात कर लोगों को ढांढस बढ़ाते नजर आये.

Also Read: बंगाल : पंचायत चुनाव में हिंसा पर केंद्र को रिपोर्ट सौंपने दिल्ली जायेंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस

Exit mobile version