पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: टीएमसी सांसद शताब्दी राय ने गांगपुर गांव में क्यों खोया आपा?

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के प्रचार को लेकर जब सांसद शताब्दी राय पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को लेकर उन्होंने कह दिया कि आप सभी को आवास योजना का लाभ दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 9:08 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के खैराशोल ब्लॉक के गांगपुर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं बीरभूम लोकसभा की तृणमूल सांसद शताब्दी राय को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर घेरकर नाराजगी जतायी. ग्रामीणों के इस रवैये को लेकर सांसद शताब्दी राय ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कह दिया कि सभी सुविधाएं दी गयी हैं. आपके आरोप झूठे हैं. जानबूझकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है.

जब लोगों का फूटा गुस्सा

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के प्रचार को लेकर जब सांसद शताब्दी राय पहुंचीं, तो ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को लेकर उन्होंने कह दिया कि सब कुछ मिला है. ग्रामीणों का आरोप था कि पेयजल, आवास योजना समेत कई मांगों की पूर्ति नहीं हुई है. सांसद को देख क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सभी ने सांसद को घेर लिया. स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद शताब्दी राय ने अपना आपा खो दिया.

Also Read: 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगी विपक्षी एकता! पश्चिम बंगाल, यूपी-पंजाब में हैं कई चुनौतियां

झूठ बोल रहे हैं ग्रामीण

तृणमूल सांसद शताब्दी राय ने कहा कि ग्रामीण आवास को लेकर झूठ बोल रहे है. सभी को आवास योजना के तहत मकान मिला है. कुछ ग्रामीणों द्वारा जानबूझकर इस मामले को उछाला जा रहा है. ग्रामीणों के रवैये से शताब्दी राय के नाराज होते ही स्थानीय लोगों का एक वर्ग खामोश हो गया.

Also Read: तीन जुलाई को बीरभूम में हुंकार भरेंगी ममता बनर्जी, 8 जुलाई को पंचायत चुनाव

Next Article

Exit mobile version