15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के पैतृक मकान पर आदिवासी समुदाय का हमला, लाठीचार्ज, जांच शुरू

पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के पैतृक मकान पर आदिवासी समुदाय ने हमला कर दिया. पुलिस के सामने ही सैकड़ों की संख्या में उत्तेजित ग्रामीणों ने उत्पात मचाया और घर के सामने लगे लोहे के गेट से लेकर घर के अंदर की खिड़कियां, दरवाजे के शीशे, कुर्सियां व टेबल तोड़ दिया.

बर्दवान, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के माधवडीही थाना इलाके के गोतान के कमरहाटी गांव में मौजूद पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार के पैतृक मकान पर आक्रोशित स्थानीय आदिवासी समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ कर दी. इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. इस बीच मंत्री के मकान में हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की है. पुलिस के सामने ही सैकड़ों की संख्या में उत्तेजित ग्रामीणों ने उत्पात मचाया और घर के सामने लगे लोहे के गेट से लेकर घर के अंदर की खिड़कियां, दरवाजे के शीशे, कुर्सियां, टेबल, लाइट, फूल के पौधों को तोड़-फोड़ दिया. हालांकि मंत्री फिलहाल गांव में नहीं हैं. बताया जाता है कि वह दुर्गापुर में हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस वारदात से इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी थी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम बड़ी संख्या में आदिवासी लोगों ने अस्त्र-शस्त्र लेकर मंत्री के पैतृक मकान पर हमला कर दिया. इस बीच उत्तेजित ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हुई. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को उतारा गया. मंत्री के घर पर हंगामा करने आए हमलावरों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया.

Also Read: माफिया अतीक अहमद एंड कंपनी को 6 करोड़ की एक और चोट, बंगाल होटल की तैयार हुई फाइल

हमले के पीछे की ये है वजह

बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत सोमवार दोपहर को हुई. एक आदिवासी युवक ने कथित तौर पर मंत्री के घर के तालाब से मछली चुरा ली. आरोप है कि उस तालाब की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी. इससे गंभीर रूप से घायल युवक को हुगली के आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे नाराज आदिवासी समुदाय के लोगों ने रात को गांव में प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया. आज मंगलवार को आदिवासी समुदाय के लोग फिर जुटे. हालांकि मंत्री फिलहाल गांव में नहीं हैं. बताया जाता है कि वह दुर्गापुर में हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, कई घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें