Lockdown in Bengal: रात में लोगों को सीमा पार करा रही है बंगाल पुलिस, ऐसे हुआ खुलासा
लॉकडाउन (Lockdown in Bengal) के कारण पश्चिम बंगाल की सीमा सील है. एनएच टू पर डिबूडीह चेकपोस्ट, चिरकुंडा बराकर पुल व पंचेत में चेकनाका बना कर लोगों की आवाजाही तक रोक दी गयी है. इसके बाद भी बंगाल पुलिस लगातार लोगों को झारखंड क्षेत्र में प्रवेश कराने का प्रयास कर रही है.
मैथन : लॉकडाउन (Lockdown in Bengal) के कारण पश्चिम बंगाल की सीमा सील है. एनएच टू पर डिबूडीह चेकपोस्ट, चिरकुंडा बराकर पुल व पंचेत में चेकनाका बना कर लोगों की आवाजाही तक रोक दी गयी है. इसके बाद भी बंगाल पुलिस लगातार लोगों को झारखंड क्षेत्र में प्रवेश कराने का प्रयास कर रही है. रविवार की रात बंगाल पुलिस की इस करतूत का झारखंड पुलिस ने खुलासा किया. ट्रक से आ रहे मजदूरों को झारखंड पुलिस ने वापस बंगाल भेजने का काम किया.
जांच में मिले मजदूर : जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी77 एएन 0433 पर सवार 58 मजदूरों को बंगाल पुलिस ने छोड़ दिया. झारखंड सीमा पर निरसा अंचल के इंस्पेक्टर संतोष सिंह टीम के साथ तैनात थे. पूछताछ पर ट्रक चालक ने वाहन खाली रहने की बात कही. तलाशी लेने पर 58 मजदूर सवार मिले. इंस्पेक्टर ने सभी को वापस बंगाल भेज कर इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दूरभाष पर दी.
Also Read: सोनिया गांधी टिप्पणी मामला : अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े 12 घंटे पूछताछ
बंगाल पुलिस ने रोकी एंबुलेंस : बंगाल पुलिस ने सोमवार को शक्तिगढ़, वर्धमान जा रही एंबुलेंस को रोक दिया. एंबुलेंस पर कैंसर पीड़ित 22 वर्षीय शेख शराव व उसके परिजन सवार हैं. वह कुरुक्षेत्र के कैंसर अस्पताल से इलाज करवा एंबुलेंस संख्या यूपी17टी-6934 से शक्तिगढ़ घर लौट रहे थे. सोमवार की सुबह चार बजे वह बंगाल के डिबूडीह चेकपोस्ट पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया. परिजनों ने मेडिकल पेपर दिखाया. अधिकारियों ने कहा कि बड़े साहब को सूचना दे दी गयी है. वहां से आदेश मिलनेे पर उन्हें प्रवेश दिया जायेगा. भूख-प्यास से परेशान एंबुलेंस सवारों को झारखंड पुलिस ने खाना खिलाया. इससे पूर्व भी तीन एंबुलेंस को बंगाल पुलिस ने लंबे समय तक रोक रखा था.
Also Read: IRCTC/Indian Railways News: क्या 4 मई से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन? जानें रेलवे की आगे की रणनीति
बंगाल के चार जिले रेड जोन, कोलकाता के 287 इलाके निरुद्ध क्षेत्र घोषित
इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गयी है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक 11 जिलों की पहचान ऑरेंज जोन जबकि आठ की ग्रीन जोन के तौर पर की गयी है. ऑरेंज जोन में रखे गये जिलों में दक्षिण 24 परगना, हुगली, पश्चिम मेदिनिपुर, पूर्ब वर्द्धमान , कलिमपोंग, नदिया, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, मुर्शिदाबाद और मालदा है. वहीं ग्रीन जोन में रखे गए आठ जिलो में अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर, दखिन दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम हैं.