26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘फेक न्यूज’ से निबटने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने बनाये स्पेशल ग्रुप, ऐसे अफसरों को सौंपी गयी जिम्मेवारी

पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने ‘फेक न्यूज’ (Fake News) के प्रसार की समस्या से निबटने के लिए साइबर अपराध (Cyber Crime) का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग कोर समूहों का गठन किया है. यह जानकारी राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने कहा कि कोर समूहों का गठन प्रत्येक पुलिस इकाई के लिए किया गया है जिसमें पुलिस जिले भी शामिल हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने ‘फेक न्यूज’ (Fake News) के प्रसार की समस्या से निबटने के लिए साइबर अपराध (Cyber Crime) का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग कोर समूहों का गठन किया है. यह जानकारी राज्य के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी. अधिकारी ने कहा कि कोर समूहों का गठन प्रत्येक पुलिस इकाई के लिए किया गया है जिसमें पुलिस जिले भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘ये टीमें इस समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे और सातों दिन काम करेंगी. ये टीमें ‘फेक न्यूज’ के स्रोत की पहचान करने का प्रयास करेंगी और गलत सूचना के प्रसार को रोकेंगी. इसके बाद ये पुलिस बल को ‘फेक न्यूज’ के स्रोत के बारे में सूचित करेंगी और विधिक प्रावधानों के तहत कदम उठायेंगी.’

उन्होंने कहा कि अधिकारी कोलकाता पुलिस सहित छह पुलिस कमिश्नरेट, 12 पुलिस जिलों और 16 जिला पुलिस मंडलों में काम करेंगे. अधिकारी ने कहा कि साइबर अपराध का पता लगाने में विशेषज्ञता रखने वाले पुलिसकर्मियों को उनका कौशल बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में ममता बनर्जी के खिलाफ वामदलों के साथ कांग्रेस का गठजोड़, अधीर रंजन चौधरी बोले : बाजी पलट देंगे

पुलिस विभाग ने हाल ही में दो अतिरिक्त उप-निरीक्षकों को साइबर अपराध इकाइयों में तैनात किया है, जिनके पास कंप्यूटर विज्ञान का ज्ञान है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह पुलिस को सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ‘फेक न्यूज’ के प्रसार के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया था, जिसमें कहा गया था दुर्गा पूजा उत्सव के पांच दिनों के दौरान मुख्य रूप से कोविड-19 परिस्थितियों के कारण रात में कर्फ्यू लगाया जायेगा.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने ट्वीट किया था, ‘दुर्गा पूजा को लेकर एक अफवाह व्हाट्सएप के माध्यम से फैलायी जा रही है. ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कृपया इस संदेश को आगे न भेजें. यह फर्जी है. कार्रवाई की जा रही है.’

Also Read: बंगाल के पुजारियों को हर महीने भत्ता देगी ममता सरकार, जानिए कितना मिलेगा पैसा

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें