West Bengal: जमालपुर में अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई पुलिस वाहन, डीएसपी समेत 2 की मौत, एक घायल
West Bengal: पूर्व बर्दवान से कोलकाता जाने के दौरान सड़क हादसे में सीआईडी के डीएसपी समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है.
West Bengal: पश्चिम बंगाल में पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत आझपुर के पास 2 नंबर हाईवे पर मंगलवार सुबह पूर्व बर्दवान से कोलकाता जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में सीआईडी के डीएसपी समेत दो की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जाता है की आज सुबह तीव्र गति से जा रहा सीआईडी का एक वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर के पीछे जबरदस्त रूप से टकरा गई.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वाहन में मौजूद रक्त रंजित अवस्था में सीआईडी के डीएसपी प्रशांत नंदी समेत तीन लोगों को पुलिस ने आनामय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पहुंचाया.जहां चिकित्सक ने सीआईडी के डीएसपी प्रशांत नंदी और उनके साथ मौजूद एक सिविक वोलेंटियर संतोष सरकार को मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में घायल वाहन चालक का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. यहां मुआयना करने के बाद वे अस्पताल भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराई वाहन
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मंगलवार की सुबह सीआईडी की एक गाड़ी पूर्व बर्दवान से कोलकाता की ओर जा रही थी. चालक के अलावा सीआईडी के डीएसपी रैंक के एक अधिकारी प्रशांत नंदी समेत वाहन में सिविक वोलेंटियर संतोष सरकार सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, जमालपुर के आझपुर इलाके के सामने सीआईडी की गाड़ी ने कंटेनर को टक्कर मार दी. जिसके बाद वाहन के परखच्चे उड़ गए. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि सीआईडी की गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और कंटेनर से जा टकराई. जांचकर्ताओं ने कहा कि वे इस बात की जांच करेंगे कि वाहन में कोई समस्या तो नहीं थी. मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दुर्घटना किस कारण से हुई है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि बर्दवान से कोलकाता जाने के क्रम में ही जमालपुर के पास यह दुर्घटना हुई है. कंटेनर को जब्त कर लिया गया है. इस दुर्घटना की खबर के बाद कोलकाता से सीआईडी की एक टीम भी बर्दवान पहुंच रही है. (इनपुट: मुकेश तिवारी)