9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में यात्रियों से भरी बस और तेल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर, 27 यात्री घायल

रविवार को पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुरबा मेदिनीपुर में SBSTC (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) बस और एक तेल टैंकर के बीच आपस में टक्कर हो गयी. इस घटना में करीब 27 यात्रियों के घायल होने की खबर बतायी जा रही है.

West Bengal Accident : रविवार को पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुरबा मेदिनीपुर में SBSTC (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) बस और एक तेल टैंकर के बीच आपस में टक्कर हो गयी. इस घटना में करीब 27 यात्रियों के घायल होने की खबर बतायी जा रही है. मीडिया सूत्रों का यह भी कहना है कि इस घटना में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है. हालांकि, घायलों में बच्चे, बड़े और महिलाओं की संख्या निकलकर सामने नहीं आ पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि घटना इतना जोरदार था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.

घटना स्थल पर पुलिस मौजूद, बचाव कार्य जारी

बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में हल्दिया मेचेड़ा राज्य राजमार्ग पर हुई इस घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार हुई कि एक समय के लिए यात्रियों को कुछ समझ में ही नहीं आया. फ़िलहाल घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है बचाव कार्य चल रहा है.

Also Read: पश्चिम बंगाल जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोगों को छत पर चढ़ने और कपड़े सुखाने की मनाही!

लोगों का आरोप- सिग्नल सिस्टम खराब होने के कारण होती है दुर्घटना

वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके से भी लोग बाहर निकलकर आ गए. हालांकि, घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने सिग्नल सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों का दावा है कि इस एरिया में रामतारेक सिग्नल प्वाइंट की समस्या के कारण बार-बार सड़क दुर्घटना होती रहती है. साथ ही आरोप है कि इसके बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उस इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें