West Bengal: इफ्तार पार्टी का बाजार कर घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

पूर्व बर्दवान जिले के माधवदिघी थाना इलाके के माधव दीही बाजार रविवार सुबह इफ्तार पार्टी हेतु बाजार कर घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में एक रोजेदार पिता की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में पुत्र घायल हो गया है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम शेख रबीउल हुसैन (56) बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 2:43 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के माधवदिघी थाना इलाके के माधव दीही बाजार रविवार सुबह इफ्तार पार्टी हेतु बाजार कर घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में एक रोजेदार पिता की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस दुर्घटना में पुत्र घायल हो गया है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति का नाम शेख रबीउल हुसैन (56) बताया है. वहीं, घायल पुत्र का नाम मानिक चंद हुसैन है. मानिक को पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती किया गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल

पुलिस ने मृत देह को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे माधवाडीही बाजार के पास हुआ. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और घायल दोनों को स्थानीय प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्सक ने शेख रबीउल हुसैन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक के बेटे मानिक चंद के जख्मी हाथ पर प्लास्टर लगाया गया है. बता दें कि, दोनों ईद के लिए खरीदारी करने बाजार गए थे.

Also Read: West Bengal News: दुधमुही बच्ची का गला घोंट मां ने की आत्महत्या की कोशिश, वजह- पति का अवैध संबध

पुलिस ने जब्त किया ट्रक, चालक की तलाश जारी

पुलिस ने घातक ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शुभ्रा सामंत ने कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है. रविवार सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रबीउल हुसैन और उसका बेटा माणि मानिकचंद सड़क पर गिर गए. रबीउल हुसैन के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी थी. अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो गई. उनके बेटे का हाथ टूट जाने का इलाज चल रहा है. इस बीच इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

Exit mobile version