West Bengal News: महिला से अवैध संबंध को लेकर सालिसी सभा ने सुनाया फरमान, सिर मुंडकर पहनायी जूते की माला
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना क्षेत्र पुबा ग्राम में एक मरीज से मिलने के बहाने गांव की महिला से अवैध संबंध बनाने के आरोप की खबर फैलते ही गांव के झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सालिसी सभा में फरमान जारी कर दिया. सिर मुंड दिया और जूते की माला पहनाकर सजा दी गयी.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम थाना क्षेत्र पुबा ग्राम में एक मरीज से मिलने के बहाने गांव की महिला से अवैध संबंध बनाने के आरोप की खबर फैलते ही गांव के झोलाछाप डॉक्टर शौकत हसन मंडल के खिलाफ सालिसी सभा में फरमान जारी कर दिया. बिजली पोल से बांधकर पिटाई करने के बाद उसका सिर मुंडन किया गया. इसके बाद जूते की माला पहनाकर सजा देने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस डॉक्टर को थाने ले आई.
गांव की एक महिला से था अवैध संबंध
आपको बता दें कि गांव की एक महिली से अवैध संबंध के आरोपों के चलते डॉक्टर को मध्यस्थता के लिए बुलाया गया था. फिर आरोपी को बिजली के खंभे से बांध दिया गया और उसका सिर मुंडवा दिया गया. जूतों की माला पहना दी गयी. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और डॉक्टर को ग्रामीणों के हाथ से छुड़ाया. झोलाछाप डॉक्टर का नाम शौकत हसन मंडल (42 वर्ष) उर्फ राजू है. वह फिलहाल छोड़ा चौकी पुलिस की हिरासत में है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शौकत हसन पुबा गांव का रहने वाला है. उसका चैंबर गांव में है. शौकत हसन का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था. उस महिला का पति बाहर रहता है.
ग्रामीणों का ये है दावा
ग्रामीणों के एक वर्ग ने दावा किया कि इस घटना का खुलासा डॉक्टर की पत्नी ने किया है. आरोपी शौकत अपने मोबाइल पर उस महिला के साथ कुछ अंतरंग दृश्यों का वीडियो रखा हुआ था. शौकत की पत्नी ने मोबाइल देखा. इसकी सूचना उसकी पत्नी ने महिला की ससुराल वालों को दी. देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई. ससुराल वाले महिला को उसके पिता के घर ले आए. स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस दिन ग्राम सालीसी सभा को सूचित कर मध्यस्थता की गयी थी. शौकत को घर से लाया गया. उसे बिजली के पोल से बांधकर सिर मुंडन कर जूते की माला पहनाकर खूब पिटाई की गयी है. रामनगर क्षेत्र तृणमूल अध्यक्ष असगर शेख ने कहा कि मैं गांव के बाहर था. हालांकि मैंने सुना है कि एक महिला के साथ अवैध संबंध का मामला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बर्दवान