कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखने पर 10 लोगों को यहां स्थित बेलियाघाट आइडी और बीजी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोरोना के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल ने एक मार्ग को छोड़कर बांग्लादेश से लगते सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि राज्य में अब तक एक भी कोरोना का पॉजीटिव मामला सामने नहीं आया है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कोलकाता के रास्ते दुबई जाने का फैसला किया है.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में अस्पताल में भर्ती कराये गये सभी 10 व्यक्ति पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जगहों के निवासी हैं और उन्होंने हाल ही में या तो विदेश यात्रा की थी या विदेशियों के संपर्क में आये थे. उक्त व्यक्तियों में से दो कोलकाता के निवासी हैं, जिनमें से एक ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में स्विट्जरलैंड की यात्रा की थी.
अधिकारी ने कहा कि कोलकाता का दूसरा निवासी हाल ही में एक ब्रिटिश नागरिक के साथ दार्जीलिंग गया था, जहां से लौटने के बाद उसे सर्दी-जुकाम हो गया था. अस्पताल के भर्ती कराये गये व्यक्तियों के नमूने चिकित्सकीय जांच के लिए भेज दिये गये हैं.
उधर, कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल ने एक मार्ग को छोड़कर बांग्लादेश से लगते सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदिया जिला के गेदे स्थित प्रवेश मार्ग को छोड़कर बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया, ‘कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुई परिस्थिति के मद्देनजर यात्रा वीजा के आधार पर किसी भी बांग्लादेशी को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.’ अधिकारी ने कहा कि किसी राजनयिक, संयुक्त राष्ट्र या विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े अधिकारी को भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. गेदे प्रवेश मार्ग केवल आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहनों के लिए खुला है.
कोलकाता और और बांग्लादेश के शहरों के बीच भारत-बांग्लादेश यात्री रेल सेवा को भी रविवार से स्थगित कर दिया गया. पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि मैत्री और बंधन एक्सप्रेस 15 मार्च, 2020 से 15 अप्रैल, 2020 या अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि मैत्री एक्सप्रेस का परिचालन कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच होता है, जबकि बंधन एक्सप्रेस कोलकाता को कालना शहर से जोड़ती है. मंडल रेलवे के मुख्यालय कोलकाता ने भी सियालदह, हावड़ा और आसनसोल सहित विभिन्न डिवीजनों में लोगों और रेलवे कर्मियों के बीच साफ-सफाई, बुखार, खांसी जुकाम होने पर पृथक रहने आदि की जागरूकता फैलाने का अभियान शुरू किया है.
अधिकारी ने बताया कि सियालदह स्थित मुख्यालय अस्पताल और हावड़ा, आसनसोल, मालदा डिविजन अस्पतालों, लिलुआ स्थित रेलवे कार्यशाला अस्पताल, कंचनपाड़ा और अंडाल स्थित उप संभागीय अस्पताल में पृथक वार्ड स्थापित किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि लोगों के संपर्क में सबसे अधिक आने वाले स्थानों जैसे रेल डिब्बों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंडल, शौचालयों के दरवाजों को स्वच्छ बनाने का काम आसनसोल डिवीजन में किया जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने स्वदेश लौटने के लिए लखनऊ से कोलकाता और दुबई होकर ‘सुरक्षित’ रास्ता चुना है. COVID19 के प्रकोप के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द हो गयी है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दिल्ली या मुंबई की बजाय कोलकाता से जाना चुना. अभी तक कोलकाता से COVID19 का एक भी पॉजीटिव मामला नहीं आया है.
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने कहा, ‘वे सोमवार (16 मार्च, 2020) को यहां आयेंगे और मंगलवार (17 मार्च, 2020) सुबह रवाना होंगे. बीसीसीआइ एयरपोर्ट के आसपास उनका इंतजाम करेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को इसकी सूचना दे दी है. हम बीसीसीआइ अध्यक्ष से भी लगातार संपर्क में हैं.’