डिजिटल दुनिया के शातिर, क्राइम के लिए खोला आलीशान ऑफिस, पुलिस ने जांच की तो उड़ गए होश
west bengal crime south 24 pargana bishnupur 6 robbers arrested : पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के नाम कुतुब, हफीजुल, हसीबुल, साहेब, लादेन और शाहिद है. ये सभी बासंती के रहने वाले बताये गये हैं. इनके कब्जे से 6 वाॅकी - टाॅकी, 6 मोबाइल, 4 हथियार, 2 पीस 7एमएम मैगजीन, 6 राउंड 7 एमएम गोली और 2 राउंड 1 शटर गोलियां जब्त की गयी है.
Bengal Crime : बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के अंतर्गत विष्णुपुर थाना इलाके में एक गोल्ड लोन एजेंसी में लूट की घटना की जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं. लुटेरों ने बाकायदा एक आलिशान ऑफिस बनाया था. दूसरी ऑफिस की तरह ही लुटेरों को ऑफिस में आने के दौरान रिसेप्शन पर मोबाइल जमा करना पड़ता था. ऑफिस के अंदर सभी एक-दूसरे से वाॅकी-टाॅकी से संपर्क करते थे. इसका खुलासा दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के पुलिस अधिकारी ने किया है.
दरअसल, पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के नाम कुतुब, हफीजुल, हसीबुल, साहेब, लादेन और शाहिद है. सभी बासंती के रहने वाले बताये गये हैं. इनके कब्जे से 6 वाॅकी-टाॅकी, 6 मोबाइल, 4 हथियार, 2 पीस 7एमएम मैगजीन, 6 राउंड 7 एमएम गोली और 2 राउंड 1 शटर गोलियां जब्त की गयी है. पुलिस अधिकारी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि मंगलवार को विष्णुपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि मुथुट फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड की गोल्ड लोन संस्था में लूट हुई है.
घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारी और विष्णुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जाकर पता चला कि गोल्ड लोन संस्था में ग्राहक नहीं थे. उसी वक्त लुटेरे आये और उन्होंने ऑफिस का शटर गिरा दिया. इसके बाद मैनेजर को पकड़कर वाॅल्ट की तरफ जाने लगे तभी एक स्टाफ ने सायरन बजा दिया जिससे लुटेरों में हड़कंप मच गयी. लुटेरों ने मारपीट की और कुछ सामान लेकर फरार हो गये.
घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान दो युवकों कुतुब और हसी को पकड़ा गया. उन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. जांच में पता चला कि दोनों ग्राहक बनकर वहां गये थे. घटना को अंजाम देने से पहले वहां रेकी की गयी थी. वारदात के दौरान कुतुब संस्था के पहले तल्ले से नीचे यह कहकर गया था कि उसकी मां रास्ते में है और वो उसका इंतजार कर रहा है.
इसके बाद ही उसने शटर गिरा दिया और घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों से पूछताछ के बाद बासंती इलाके में छापामारी अभियान चलाकर बाकी 4 लुटेरों को भी गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में ही ऑफिस का खुलासा हुआ. ऑफिस काफी अलग था. ऑफिस में ही क्राइम की योजना बनाते थे.
मौके से पुलिस को गोल्ड लोन संस्था का मैप भी मिला था, जिससे यह पता चल रहा था कि लुटेरों ने लूट के लिए हाईटेक प्लानिंग की थी. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों ने कुछ दिनों पहले नेपालगंज में हुई बैंक राॅबरी में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल, उन सभी लुटेरों से पूछताछ की जा रही है. मामले में किसी भी प्रकार के राजनीतिक रंग से पुलिस ने साफ तौर पर इनकार भी किया है.
Posted by : Babita Mali