Loading election data...

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर 13 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. राज्य की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होंगे. बंगाल की सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 6:34 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद अब पंचायत चुनाव पर विमर्श को लेकर पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जून को बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा की थी.

13 जून को सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 13 जून को पंचायत चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. राज्य की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होंगे. बंगाल की सभी पंचायतों के लिए एक ही दिन में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने 8 जून को इसकी घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को चुनाव के परिणाम भी आ जायेंगे. राजीव सिन्हा ने पदभार संभालने के बाद बड़ी घोषणा की थी.

Also Read: Breaking News: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव, 11 को आयेगा परिणाम, राजीव सिन्हा ने की घोषणा

15 जून तक कर सकेंगे पर्चा दाखिल

पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने पंचायत चुनाव की शेड्यूल जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि एक दिन यानी 8 जुलाई को चुनाव होंगे और सभी पंचायतों के नतीजे 11 जुलाई को जारी कर दिये जायेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि पर्चा दाखिल 15 जून तक किया जा सकेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल: हावड़ा के डोमजूर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी

Next Article

Exit mobile version