Panchayat Election: बंगाल में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, राज्य चुनाव आयोग ने कमर कसी
West Bengal Panchayat Election: पंचायत चुनाव अप्रैल 2023 से पहले करा लिये जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जिले में डिलिमिटेशन और आरक्षण की सूची को अंतिम रूप देने को कहा है.
West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में अगले साल अर्थात् 2023 में पंचायत चुनाव होना है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. बताया गया है कि राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को पत्र देकर पंचायत चुनाव के पहले आधारभूत सुविधाओं का विकास करना होगा.
अप्रैल 2023 से पहले करा लिये जायेंगे पंचायत चुनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव अप्रैल 2023 से पहले करा लिये जायेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर जिले में डिलिमिटेशन और आरक्षण की सूची को अंतिम रूप देने को कहा है.
16 सितंबर तक आरक्षण का काम पूरा करने का निर्देश
सूत्रों के मुताबिक, आरक्षण का काम 16 सितंबर तक तथा अन्य पिछड़ा आयोग (ओबीसी) जनसंख्या सर्वे का काम 2 सितंबर 2022 तक पूरा करने के लिए कहा गया है. वहीं, डिलिमिटेशन का काम 12 सितंबर तक करना होगा. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 में मई महीने में चुनाव हुआ था.
48,636 ग्राम पंचायतों के लिए होगा चुनाव
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पिछले काफी समय से बैठकें होती आयी हैं. वर्ष 2018 के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 48,636 ग्राम पंचायत हैं. पंचायत समिति में सीटों की संख्या 9,214 हैं और जिला परिषद में सीटों की कुल संख्या 824 है.
नवंबर में नगरपालिकाओं का होगा चुनाव
धूपगुड़ी, पांसकुड़ा, हल्दिया, बुनियादपुर, दुर्गापुर, नलहाटी, नदिया स्थित कूपर कैंप नगरपालिका का कार्यकाल 13 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक, इन सभी जगहों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
11 अगस्त को प्रकाशित होगा मतदाता सूची का मसौदा
दूसरी तरफ सीटों के आरक्षण का काम शुरू हो चुका है. मतदाता सूची का मसौदा 11 अगस्त को प्रकाशित किया जायेगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन एक सितंबर को किया जायेगा. इन नगरपालिकाओं में नवंबर माह में मतदान होगा. कलिम्पोंग, रायगंज, डोमकल, पुजाली, कर्शियांग नगरपालिका में भी इसी समय मतदान होगा.