पश्चिम बंगाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डायमंड हार्बर और मुंबई से 2 आतंकी को किया गिरफ्तार

West Bengal News: गिरफ्तार किये गये संदिग्ध आतंकवादी समीर हुसैन शेख को डायमंड हार्बर की अदालत में पेश किया गया. दूसरी तरफ, मुंबई से गिरफ्तार किये गये अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:04 PM

पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक की गिरफ्तारी दक्षिण 24 परगना (South 24 Pargana) के डायमंड हार्बर (Diamond Harbor) से हुई है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के निर्मल नगर से हुई है.

इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने की कार्रवाई

बंगाल एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार अलकायदा के आतंकियों से पूछताछ के बाद कुछ इनपुट्स मिले थे. इन इनपुट्स के आधार पर ही एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की. एसटीएफ ने डायमंड हार्बर से समीर हुसैन शेख और मुंबई से सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बंगाल के बांकड़ा में कोचिंग की आड़ में आतंकवादी तैयार करता है अलकायदा!

सद्दाम हुसैन को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लायेगी एसटीएफ

गिरफ्तार किये गये संदिग्ध आतंकवादी समीर हुसैन शेख को डायमंड हार्बर की अदालत में पेश किया गया. दूसरी तरफ, मुंबई से गिरफ्तार किये गये अल कायदा के संदिग्ध आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

आतंकियों से पूछताछ के बाद STF ने समीर और सद्दाम को किया गिरफ्तार

गौरतलब है की एसटीएफ ने उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद समीर और सद्दाम हुसैन की गिरफ्तारी की है. एसटीएफ का मानना है कि अगर ऐसे ही जानकारियां मिलती रही, तो आगे और भी कई बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

Also Read: बंगाल में फिर मिला हथियारों का जखीरा, एक ही घर से एके47 समेत कई अत्याधुनिक हथियार जब्त

दक्षिण 24 परगना के रहने वाले हैं दोनों संदिग्ध आतंकी

समीर हुसैन शेख (30) दक्षिण 24 परगना जिला के चंदननगर-दिउलपोटा इलाके का निवासी है. मुंबई से गिरफ्तार दूसरा संदिग्ध आतंकवादी सद्दाम हुसैन खान (35) दक्षिण 24 परगना जिले के अब्दुलपुर इलाके का रहने वाला है. दोनों के खिलाफ यूएपीए व आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले कट्टरपंथी साहित्य जब्त

एसटीएफ के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले कट्टरपंथी साहित्य भी जब्त किये गये हैं. दोनों पर यह भी आरोप कि वे सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिये भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. साथ ही सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकी संगठन से जोड़ने की कोशिश में लगे थे.

Next Article

Exit mobile version