12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में दो अलकायदा आतंकवादी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

West Bengal News: अब्दुर रकीब सरकार दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर का रहनेवाला है, जबकि काजी अहसानउल्लाह हुगली के आरामबाग का निवासी बताया गया है. उसका एक ठिकाना कोलकाता के तपसिया इलाके में भी है.

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर बुधवार रात को आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान अब्दुर रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह उर्फ हबीब (37) और काजी अहसानउल्लाह उर्फ हसन (32) के रूप में हुई है. दोनों को बुधवार रात 8:30 बजे के करीब उत्तर 24 परगना के बारासात के शासन इलाके से गिरफ्तार किया गया.

  • बारासात स्थित शासन इलाके से दोनों की हुई गिरफ्तारी

  • गिरफ्तार आरोपी का एक ठिकाना तपसिया में भी

  • संगठन के लिए नये सदस्यों बनाने की कोशिश में थे आरोपी

उत्तर 24 परगना में हुई दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी

अब्दुर रकीब सरकार (Abdul Rakib Sarkar) दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर का रहने वाला है, जबकि काजी अहसानउल्लाह (Kazi Ehsanullah) हुगली के आरामबाग का निवासी बताया गया है. उसका एक ठिकाना कोलकाता के तपसिया इलाके में भी है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी-छिपे भारतीय उपमहाद्वीप में पनप रहे आतंकी संगठन अलकायदा के लिए काम कर रहे दो युवक उत्तर 24 परगना (North 24 Pargana) के बारासात (Barasat) में देखे गये हैं.

Also Read: बंगाल में फैल रहा अलकायदा का जाल, शाह से मुलाकात के बाद बोले धनखड़, TMC ने कहा, गवर्नर को चुनाव की ज्यादा फिक्र
कई संदिग्ध कागजात जब्त

इस जानकारी के बाद बुधवार शाम को एसटीएफ की एक टीम ने इन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की. इस दौरान इनके पास से देश विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कई संदिग्ध कागजात जब्त किये गये. प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि अलकायदा के लिए सक्रिय सदस्यों को चुनने के लिए दोनों यहां आये थे. इस जानकारी के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

भविष्य की क्या थी प्लानिंग?

इस मामले में एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के पास से कई संदेहास्पद कागजात जब्त किये गये हैं. कुछ नक्शे और देश-विरोधी क्रियाकलाप से जुड़े कागजात इनके पास से मिले हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग हैं. आरोपी बारासात में किससे मिलने आये थे, उनकी भविष्य की क्या प्लानिंग थी, पुलिस दोनों से पूछताछ कर इसका पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें