West Bengal: पश्चिम बंगाल STF की टीम को मिली बड़ी सफलता, हथियार और नकली नोट डीलर को किया गिरफ्तार
West Bengal: पश्चिम बंगाल एसटीएफ की टीम ने मुर्शिदाबाद में रहने वाले हथियार, गोला-बारूद और नकली नोट का कारोबार करने वाले एक कुख्यात डीलर को गिरफ्तार किया है.
West Bengal: पश्चिम बंगाल एसटीएफ (STF) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ की टीम ने मुर्शिदाबाद में रहने वाले हथियार, गोला-बारूद और नकली नोट का कारोबार करने वाले एक कुख्यात डीलर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी बन्दूक, 250 पीसी जिंदा 8 एमएम कारतूस और 10,000 रुपये के 20 नकली भारतीय नोट बरामद किए गए है.
जानिए क्या है आरोप
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए कुख्यात डीलर की तलाश में एसटीएफ की टीम जुटी थी. वह नकली नोट का कारोबार करने के साथ ही हथियार और गोला-बारूद का अवैध तरीके से कारोबार में लिप्त था. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
WB | STF today intercepted Murshidabad-based notorious arms, ammunition & fake currency dealer. On search a single shot improvised country-made firearm, 250 pcs of live 8mm cartridges & 20 fake Indian currency notes worth Rs 10,000 were recovered from his possession: STF Kolkata pic.twitter.com/MMQP9VzAbP
— ANI (@ANI) July 31, 2022
इससे पहले भी सामने आए ऐसे मामले
इससे पहले बीते वर्ष दिसंबर महीने में कोलकाता पुलिस के एसटीएफ टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से चार लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे. दोनों की पहचान राजस्थान कोटा निवासी आरिफ मनसूरी और बारां निवासी अबु तलहा के रूप में हुई थी.
अब भी कुछ गिरोह कर रहे नकली नोटों की तस्करी
आमतौर पर नकली नोटों की तस्करी सबसे अधिक बांग्लादेश की सीमा से सटे बंगाल के मालदा जिले से होती है, हालांकि 2016 में नोटबंदी के बाद नकली नोटों की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लग चुकी है, पर अब भी कुछ गिरोह हैं जो नकली नोटों की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ महीने में एसटीएफ ने नकली नोटों की तस्करी से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. बता दें कि मालदा और मुर्शिदाबाद में प्राय जाली नोट की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं.
Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार