शिक्षक भर्ती घोटाला : ED ने तापस मंडल को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया, कुंतल पर निगरानी के लिए टीम गठित

बीरभूम में लालन शेख की सीबीआइ हिफाजत में फांसी लगाने की घटना से सबक लेते हुए इडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता कुंतल घोष पर निगरानी के लिए अलग से टीम का गठन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2023 10:13 AM

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता कुंतल घोष से इडी अधिकारी तापस मंडल के सामने पूछताछ करने की तैयारी में हैं. यही वजह है कि इडी ने राज्य में डीएलएड कॉलेज के प्रमुख तापस मंडल को पूछताछ के लिए मंगलवार को इडी दफ्तर बुलाया है. सूत्रों के अनुसार, पहले की गयी पूछताछ में तापस ने कुंतल को 19.50 करोड़ रुपये देने का खुलासा किया था. फिर लंबी पूछताछ के बाद इडी ने कुंतल घोष को गिरफ्तार किया.

वहीं, प्राथमिक पूछताछ में कुंतल ने कहा है कि तापस ने ही उसे रुपये लेने को कहा था. तापस के कहने पर ही उसने अपना कमीशन रखकर शिक्षक भर्ती के लिए लोगों से लिये गये रुपये उसे (तापस) दिये थे. तापस ने उसे फंसाया है. इस कारण ही इडी अधिकारी अब तापस और कुंतल को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करना चाहते हैं.

कुंतल घोष पर निगरानी के लिए इडी ने गठित की टीम

बीरभूम में लालन शेख की सीबीआइ हिफाजत में फांसी लगाने की घटना से सबक लेते हुए इडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता कुंतल घोष पर निगरानी के लिए अलग से टीम का गठन किया है. कुंतल को जिस सेल में रखा गया है, उसकी निगरानी सीसीटीवी से 24 घंटे की जा रही है. निगरानी के लिए अलग से एक टीम बनायी गयी है. जिस सेल में कुंतल को रखा गया है, वहां की दिनभर की गतिविधियों पर इडी अधिकारी नजर रखेंगे.

कुंतल की डायरी में लिखे कोड को डीकोड करने में जुटी इडी

शिक्षक भर्ती घोटाले में इडी के हाथों गिरफ्तार तृणमूल के युवा नेता कुंतल घोष को सोमवार को रेगुलर मेडिकल जांच के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. इडी दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान कुंतल ने फिर से उसे साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है. इधर इडी सूत्रों का कहना है कि कुंतल के घर से दो डायरी मिली है. उसके कई पन्नों में कोड वर्ड में कुछ लिखा हुआ है. उन कोड वर्ड को डिकोड करने की कोशिश की जा रही है. कुंतल से पूछने पर वह इस बारे में कुछ भी सटीक नहीं बता पा रहा है. इडी अधिकारियों का कहना है कि जल्द इन कोर्ड को डिकोर्ड कर इससे जुड़े रहस्यों से परदा उठ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version