पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इडी की जांच में रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इडी सूत्र बताते हैं कि इस मामले में गिरफ्तार हुगली जिले के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार करने के बाद जांच में उन्हें पता चला कि कुंतल के बैंक अकाउंट से करीब 40 लाख रुपये टॉलीवूड अभिनेता बोनी सेन गुप्ता के बैंक अकाउंट में भेजे गये हैं.
इस जानकारी के बाद इडी की टीम ने बोनी को पूछताछ के लिए सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया था. इडी सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को ही बोनी इडी दफ्तर पहुंचे. वहां उनसे पहले चरण में चार घंटे एवं दूसरे चरण में करीब दो घंटे पूछताछ की गयी. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें फिर से बैंक से जुड़े कागजात के साथ बुलाया गया है.
Also Read: SSC Scam : तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं,फिलहाल रहेंगे ईडी हिरासत में
इडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद बोनी ने कहा कि कुंतल के बैंक अकाउंट से उनके बैंक अकाउंट में करीब 40 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे. इन रुपये में कुछ अपने रकम मिलाकर उसने एक कार खरीदी थी. इसी बारे में इडी अधिकारियों ने पूछताछ की. इधर, इडी अधिकारियों ने कहा कि कुंतल से उनकी मुलाकात कैसे हुई, उन्होंने रुपये क्यों मांगे थे. इसके जवाब में बोनी ने कहा कि एक इवेंट में कुंतल से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों गहरे दोस्त बन गये थे.
इसी दोस्ती के कारण उसने कुंतल से कार खरीदने के लिए कुछ रुपये मांगे थे. कुंतल उसे नकदी 40 लाख रुपये दे रहा था. लेकिन उसने बैंक अकाउंट में वह रुपये मंगवाये. जिन रुपये से उसने अपनी कार खरीदी थी. इसके बदले उसने कुंतल के कुछ इवेंट में काम भी किया. जिससे उसके रुपये चुका सके. बोनी ने कहा कि शुक्रवार को भी वह सभी कागजात लेकर इडी दफ्तर आयेंगे, जिससे हकीकत सबके सामने आ सके.