बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले की कटवा थाना पुलिस ने 6 फरवरी को अग्रद्वीप में रेलवे स्टेशन रोड से सटे इलाके में एक आभूषण दुकान में चोरी मामले में दो महिला चोरों समेत कुल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के सभी आभूषण भी बरामद किए गए हैं. शनिवार को पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस आशय की जानकारी दी है.
72 घंटे में चोरी का किया खुलासा
एसपी ने बताया की महज 72 घंटे में ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया. यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पास से प्रयुक्त बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्रों और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं गैंग के सदस्य हैं. ये सभी बदमाश कटवा के मिल पाड़ा इलाके में एक किराए के मकान रह रहे थे. बदमाशों के गिरोह में दो महिलाओं तथा पांच पुरुष बदमाश शामिल हैं.
Also Read: पश्चिम बंगाल : गाय चोरी करना चोरों को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पकड़ा और पीट-पीट कर मार डाला
26 लाख के सोने के आभूषण बरामद
पुलिस ने बताया कि 6 फरवरी को अग्रद्वीप में रेलवे स्टेशन रोड से सटे इलाके में एक आभूषण की दुकान में चोरी हुई थी. घटना की जांच के बाद पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही सोने की दुकान से करीब 26 लाख रुपए के सोने के आभूषण, एक लाख 66 हजार रुपए नकद और चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं. बदमाशों के पास से पांच एकनाली पिस्तौल, 40 राउंड गोलियां और धारदार हथियार बरामद किये गये है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : पानागढ़ में डिजिटल लॉक के बावजूद टैंकरों से बेधड़क हो रही है तेल चोरी
गिरफ्तार चोर उत्तर प्रदेश के हैं
गिरफ्तार चोरों में दशरथ सिंह, हाकिम सिंह, चेबीराम सिंह, रामबाबू सिंह, बृज पाल सिंह, वसंती देवी खसुआ और मीना देवी हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. ये लोग काफी दिनों से कटवा शहर में किराए पर मकान कम्बल बेचने की आड़ में इस तरह का आपराधिक मामलों को अंजाम देते थे. इनमें कुछ कुल्फी भी बेचते थे. इन सभी धंधों के पीछे यह गिरोह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सोने की दुकानों में कई चोरियां कर रहा था. एसपी ने बताया कि ये लोग अग्रद्वीप के अलावा जिले के पूर्वस्थली, मुर्शिदाबाद के भरतपुर आदि स्थानों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है.