West Bengal News: पूर्व बर्दवान में TMC नेता जियाबुर रहमान के घर रेड, विस्फोटकों व हथियारों के साथ अरेस्ट

West Bengal News: पुलिस ने बताया कि तृणमूल नेता तथा उपप्रधान जियाबुर रहमान के घर में गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर 45 बम, कई वन शटर बंदूक, कई राउंड गोलियों के साथ बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी है. पुलिस जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 3:45 PM

West Bengal News: पूर्वी बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना की झीलू दो पंचायत के वन पाड़ा गांव में तृणमूल नेता तथा पूर्व उपप्रधान जियाबुर रहमान के घर में सोमवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में बम, हथियार बरामद किये हैं. जियाबुर रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से ही समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है. तृणमूल नेता के घर से भारी मात्रा में हथियारों और विस्फोटकों के मिलने की घटना के बाद से पुलिस भी सकते में है. बम और आग्नेयास्त्र के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है.

तृणमूल नेता हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि तृणमूल नेता तथा उपप्रधान जियाबुर रहमान के घर में गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर 45 बम, कई वन शटर बंदूक, कई राउंड गोलियों के साथ ही बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी है. तृणमूल नेता के घर से भारी मात्रा में विस्फोटकों, बमों तथा हथियारों के मिलने की घटना के बाद जिला पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि इस छापामारी अभियान के तहत जियाबुर रहमान को पुलिस ने मौके वारदात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जियाबुर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे सोमवार को ही कटवा महकमा अदालत में पेश किया है. ग्रामीणों की मानें, तो घर में बम बनाने का कारखाना चल रहा था तथा अवैध रूप से हथियारों की तस्करी यहां से होती थी. हालांकि पुलिस अभी तक इस मामले को लेकर कह रही है कि यह जांच का विषय है. पूरी तरह जांच पड़ताल होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. हालांकि घर से मिले विस्फोटकों और हथियारों की बात को पुलिस ने स्वीकार किया है.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav: राइटर्स बिल्डिंग में हमला करने की योजना में निकुंज सेन की थी महत्वपूर्ण भूमिका

घर में थे बमों से भरे थे बैग

पुलिस ने बताया कि घर में बमों से भरे बैग रखे हुए थे. बंदूक प्लास्टिक के जार में थी. हालांकि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि इतने बम और आग्नेयास्त्रों का जखीरा क्यों रखा हुआ था. पुलिस का अनुमान है कि जियाबुर रहमान और कहीं बम व हथियार छिपाकर रखा होगा. घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल पर तंज कसना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि अजय नदी के दूसरी ओर बीरभूम नानूर है. वहीं दूसरी ओर पूर्व बर्दवान जिले का मंगलकोट है. सीबीआई और ईडी पहले ही नानूर में कई जगहों पर छापामारी कर चुकी है.

गौ तस्करी को लेकर मचा है कोहराम

राज्य में इस समय गाय की तस्करी को लेकर कोहराम मचा हुआ है. सीबीआई ने बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुव्रत मंडल को फिर तलब किया है. इसी बीच तृणमूल नेता के घर से भारी मात्रा में बमों और हथियारों के बरामद होने की घटना पर विपक्ष हरकत में आ गया है. विरोधियों का कहना है कि क्षेत्र में अशांति पैदा करने के लिए उद्देश्य से ही तृणमूल के नेता ने इन बमों और अवैध हथियारों को एकत्र किया था. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी है. भारी मात्रा में मिले बमों की घेराबंदी कर पुलिस निगरानी कर रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बर्दवान, पश्चिम बंगाल

Next Article

Exit mobile version