West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को कोयला चोरी घोटाले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को समन जारी किया है. केंद्रीय एजेंसी ने अभिषेक बनर्जी को शुक्रवार की सुबह अपने कोलकाता स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा है. वहीं, टीएमसी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद सौगत रॉय ने अभिषेक बनर्जी को ईडी की ओर से समन भेजे जाने के मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी एवं केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
ईडी के टीएमसी नेता को तलब करने पर सांसद सौगत रॉय ने कहा कि अभिषेक बनर्जी हमेशा की तरह सिर ऊंचा करके केंद्रीय जांच एजेंसी का सहयोग करेंगे. सौगत रॉय ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताते हुए कहा कि मैं ईडी के इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. टीएमसी सांसद ने कहा कि न केवल बंगाल में बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि देश के लोग इसे देखेंगे और ईडी को एक स्वतंत्र और तटस्थ संगठन बनाने की हमारी मांग में शामिल होंगे.
Kolkata, West Bengal | ED has summoned Abhishek Banerjee. Like always, he will co-operate with them with his head held high. This is a political vendetta. I condemn it: Saugata Roy, TMC MP, on ED summoning TMC leader Abhishek Banerjee pic.twitter.com/gHw2QLOQB9
— ANI (@ANI) August 30, 2022
इधर, ईडी के अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को यह नोटिस रविवार को भेजा गया था. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से हमारे अधिकारी कोयला चोरी घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने आएंगे. बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आशंका जतायी थी कि केंद्रीय एजेंसियां उनके भतीजे और अन्य वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेज सकती है. मालूम हो कि ईडी भी बंगाल में कोयला के अवैध खनन व तस्करी के मामलों की जांच कर रही है. इस मामले में ईडी इससे पहले भी अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से भी पूछताछ कर चुकी है.
Also Read: G-23 के प्रमुख नेताओं से मिले आजाद, कांग्रेस छोड़ने के बाद 4 सितंबर को जम्मू में करेंगे पहली जनसभा