पश्चिम बंगाल रेल हादसा : 14 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गये, देखें सूची

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में हुए भीषण रेल हादसे से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे में जहां एक ओर एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे उतर गए. उसके बाद आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है और 3 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.

By Aditya kumar | June 25, 2023 11:11 AM

Train Accident In West Bengal : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में हुए भीषण रेल हादसे से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इस हादसे में जहां एक ओर एक मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे उतर गए. उसके बाद आद्रा डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं है और 3 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जबकि 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा दी गयी है. आइए देखते है पूरी सूची…

आद्रा मण्डल में हुए इस हादसे की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली चार ट्रेन रद्द कर दी गई, जबकि एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित है और एक ट्रेन का आंशिक समापन है.

ट्रेनें रद्द रहेगी

  • ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची –बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 18086 रांची – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी.

ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन

  • ट्रेन संख्या 18628 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – टाटानगर – खड़गपुर होकर चलेगी.

ट्रेन का आंशिक समापन

  • ट्रेन संख्या 18085 खड़गपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 का आंशिक समापन गोदपियाशाल स्टेशन पर होगा.

तेज आवाज सुनकर घर से निकले स्थानीय

स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. एक स्थानीय निवासी का कहना है, आज सुबह मुझे अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी. घर पास ही है. मैं दौड़कर गया और देखा कि एक आदमी मालवाहक गाड़ी पर लेटा हुआ है. ड्राइवर समेत एक अन्य व्यक्ति अंदर बैठे थे. उन्हें केबिन से बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना से फिर रेलवे को अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. रेलवे की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. खबर पाकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है.

Next Article

Exit mobile version