West Bengal : फर्जी दस्तावेज दिखा केनरा बैंक से किया लेनदेन, हेयर स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज
कोलकाता केनरा बैंक क्षेत्र तीन के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से हेयर स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला फर्जी दस्तावेज के आधार पर अकाउंट खोले जाने और बड़े ट्रांजिक्शन करने को लेकर किया गया है.
Kolkata News: कोलकाता केनरा बैंक क्षेत्र तीन के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से हेयर स्ट्रीट थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला फर्जी दस्तावेज के आधार पर अकाउंट खोले जाने और बड़े ट्रांजिक्शन करने को लेकर किया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से दर्ज शिकायत में आरोपी व्यक्तियों ने एक आपराधिक साजिश के तहत केनरा बैंक की नरेंद्रपुर शाखा में दो कंपनियों के नाम पर एक ही पता देते हुए फर्जी दस्तावेजों के साथ दो खाते खोले और ऑनलाइन लेनदेन किए. शुरुआत में जांच से पता चला कि आरोपियों ने विदेशी मुद्रा व्यापार भी किये हैं. अब तक 2 खातों में लगभग 20 करोड़ रुपये ब्लॉक किए जा सके हैं. वहीं बीती रात शिबपुर थाना हावड़ा के तहत आरोपी शैलेश पांडेय के घर तलाशी अभियान चलाया गया. जहां शैलेश पांडे के भाई अरविंद पांडेय की कार से करीब 2 करोड़ नकद और भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए हैं.