पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनावी मैदान में इस बार क्रिकेटर अशोक डिंडा और मनोज तिवारी भी उतर सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की पार्टी ने इसके लिए सीट का भी सेलेक्शन कर लिया है. मनोज तिवारी जहां टीएमसी की ओर से हावड़ा नॉर्थ सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं, वहीं बीजेपी अशोक डिंडा मेदिनीपुर के किसी भी सीट से प्रत्याशी बना सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक डिंडा (Ashok Dinda) बीजेपी टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके लिए बीजेपी ने मेदिनीपुर सीट को चुना है. हालांकि इसका आधिकारिक एलान पार्टी ने अभी तक नहीं किया है. वहीं डिंडा भी मेदिनीपुर में सक्रिय हो गए हैं और उन्हें इन इलाकों में कई कार्यकर्मों में भाग लेते देखा जा रहा है.
नॉर्थ हावड़ा सीट से लड़ सकते हैं मनोज तिवारी- सूत्रों के मुताबिक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को तृणमूल कांग्रेस नॉर्थ हावड़ा सीट से मैदान में उतार सकती है. मनोज तिवारी को पार्टी लक्ष्मी शुक्ला वाली सीट पर कैंडिडेट बनाने की तैयारी में है. बता दें कि लक्ष्मी शुक्ला की भी एंट्री क्रिकेट से ही राजनीति में हुई थी. वे ममता सरकार में मंत्री मी बने थे.
बीजेपी की बैठक आज– विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रत्याशी चयन करने के लिए कोलकाता की एक पांच सितारा होटल में बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार इस बैठक में भाजपा के केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, अरविंद मेनन, दिलीप घोष और मुकुल राय उपस्थित होंगे. वहीं बैठक में भाग लेने के लिए अमित शाह के विशेष दूत और पार्टी के केंद्रीय नेता भूपेंद्र यादव पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra