BJP में RSS और विश्व हिंदू परिषद के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता? लिस्ट जारी होने से पहले अटकलें तेज

West bengal vidhan sabha chunav 2021: RSS and vishwa hindu parishad candidates are in priority list in BJP : विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट्स की लिस्ट तृणमूल ने जारी कर दी है. हालांकि बीजेपी अभी तक लिस्ट जारी नहीं कर पायी है. इसी बीच अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है. अटकलें लगायी जा रही है कि बीजेपी इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 5:24 PM
an image

कोलकाता : विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट्स की लिस्ट तृणमूल ने जारी कर दी है. बीजेपी की सूची अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन अटकलों का बाजार गर्म है. खबर है कि बीजेपी इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देगी. एक बांग्ला न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि बीजेपी में उम्मीदवार चयन को लेकर इस बार अलग रणनीति बन रही है.

यह भी चर्चा है कि कैंडिडेट्स के चयन में आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के उम्मीदवारों को इस बार प्रमुखता देकर बीजेपी बंगाल में अपनी आक्रामक रणनीति जाहिर करने वाला है. बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कैंडिडेट्स की सूची खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तैयार की है.

Also Read: Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: 291 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने घोषित किये उम्मीदवार, ममता सिर्फ नंदीग्राम से लड़ेंगी, 10 मार्च को करेंगी नामांकन

लिस्ट तैयार करने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में गुरुवार को ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बैठक में गृह मंत्री अमित साह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसके अलावा बंगाल से बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल राय और राजीव बनर्जी सहित कई नेता मौजूद थे.

इस मीटिंग में कैंडिडेट्स की लिस्ट को लेकर विशेष फॅार्मूला पर काम किया जा रहा है. इसके तहत यह तय किया जा रहा है ऐसे ही लोगों को टिकट दिया जाये, जो चुनाव जीत सकते हैं. हालांकि, इसी मीटिंग में ही आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद के प्रार्थियों को भी प्रमुखता से टिकट देने पर जोर दिया गया.

Also Read: बंगाल में भाजपा के बढ़ते प्रभाव से घबराया वाम दल! माकपा के मुखपत्र ने तृणमूल से गठबंधन पर कही यह बात

Posted by : Babita Mali

Exit mobile version