12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021 : बंगाल में चुनाव से पहले इन इलाकों में शुरू हुआ मतदान, जानिए क्या है पूरा मामला

Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल में अभी चुनाव शुरू नहीं हुए है. उस से पहले कई क्षेत्र में मतदान हो गए. पांच जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोट पड़ेंगे. प्रथम चरण के 30 सीटों पर कुल 32,432 लोगों ने घर से ही मतदान करने की इच्छा जतायी है.

पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण का चुनाव 27 मार्च को होना है, लेकिन इससे पहले ही मतदान शुरू हो चुका है और अब तक 5715 लोगों ने मतदान किया है. गौरतलब है कि प्रथम चरण में राज्य के पांच जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोट पड़ेंगे, लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया शुरू की है.

इसके तहत मंगलवार से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस संबंध में बुधवार को राज्य के संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बसु ने बताया कि मंगलवार से प्रथम चरण में पांच जिलों- पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा के 30 विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 5715 लोगों ने मतदान किया है.

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 30 सीटों पर कुल 32,432 लोगों ने घर से ही मतदान करने की इच्छा जतायी है, इनमें 27,713 वरिष्ठ नागरिक व 4719 दिव्यांगजन शामिल हैं. श्री बसु ने बताया कि 27 मार्च को प्रथम चरण के चुनाव के तीन-चार दिन पहले यह मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी

Also Read: WB Election 2021 : राज्य चलाते है‍ं और दिमाग फटे रखते हैं… उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत पर TMC सांसद Mahua Moitra का अटैक

27 मार्च को है पहले चरण का चुनाव- बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहलो चरण का चुनाव होना है. इस चरण में 4 जिलों में वोटिंग होना है. चुनाव आयोग इस बार इलेक्शन कराने को लेकर विशेष तैयारी कर रही है.

Posted By – Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें