15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021 : कांग्रेस ने जारी की 34 उम्मीदवारों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021 Updates : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खड़गपुर सदर सीट से भाजपा के उम्मीदवार हिरनमय चट्टोपाध्याय के लिए शाही रोड शो किया. भारी भीड़ के बीच अमित शाह ने कहा कि खड़गपुर में प्रचार अभियान के पहले दिन आपने जो उत्साह दिखाया है, उससे तय हो गया है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वह सरकार असली परिवर्तन लाने में कामयाब होगी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे इस पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

कांग्रेस ने जारी की  34 प्रत्याशियों की सूची 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारो‍ं की सूची जारी कर दी है. तीसरे चरण से लेकर आठवें चरण तक के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की.

कमल के निशान पर हिरनमय चट्टोपाध्याय को जितायें

भाजपा के उम्मीदवार हिरनमय चट्टोपाध्याय को विजयी बनाकर बंगाल में असली परिवर्तन लाने में मदद करें.

आज ही आपने खड़गपुर का परिणाम तय कर दिया है

खड़गपुर में प्रचार अभियान के पहले दिन आपने जो उत्साह दिखाया है, उससे तय हो गया है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वह सरकार असली परिवर्तन लाने में कामयाब होगी.

बंगाल में भाजपा की सरकार बन रही है, खड़गपुर से भाजपा का विधायक बनेगा

हिरण चटर्जी के लिए खड़गपुर में अमित शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिला स्थित खड़गपुर में भाजपा उम्मीदवार अभिनेता हिरनमय चटर्जी के लिए खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी. लोग जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.

खड़गपुर में अमित शाह का शाही रोड शो

खड़गपुर में केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह का शाही रोड शो शुरू हो गया है.

पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी के खिलाफ तय होगा आरोप

पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा बंदोबस्त करने में नाकाम रहने के मामले में आरोप तय किये जायेंगे. चुनाव आयोग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

स्मिता पांडे पूर्वी मेदिनीपुर की नयी डीएम, सुनील यादव बने एसपी

स्मिता पांडे को पूर्वी मेदिनीपुर का नया डीएम नियुक्त किया गया है, जबकि सुनील यादव को एसपी बनाया गया. ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले की वजह से जिला के डीएम का तबादला कर दिया गया, जबकि एसपी को सस्पेंड कर दिया गया.

नंदीग्राम की घटना के बाद बंगाल में एक और स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर

पंजाब के पूर्व डीजीपी इंटेलिजेंस अनिल कुमार शर्मा को बंगाल चुनाव के लिए स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. नंदीग्राम की घटना के बाद चुनाव आयोग ने श्री शर्मा की नियुक्ति की है. विवेक दूबे के बाद वह दूसरे स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर होंगे.

ममता बनर्जी के सिक्यूरिटी ऑफिसर विवेक सहाय को हटाया गया

ममता बनर्जी के सिक्यूरिटी ऑफिसर विवेक सहाय को उनके पद से हटा दिया गया है. नंदीग्राम यात्रा के दौरान ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक की वजह से विवेक सहाय को हटाया गया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला के एसपी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि डीएम का तबादला कर दिया गया.

पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी सस्पेंड

नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पैर में चोट लगने के प्रकरण के बाद चुनाव आयोग ने पूर्वी मेदिनीपुर के एसपी को सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री को चोट कैसे लगी, इस बारे में स्पष्ट जानकारी देने में दोनों अधिकारी नाकाम रहे थे.

दुर्गापुर पहुंचीं सीएम

कोलकता में टीएमसी की पदयात्रा में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी दुर्गापुर पहंच गई हैं. ममता बनर्जी यहां पर एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट

बीजेपी ने ममता सरकार के मंत्री रहे राजीब बनर्जी को डोमजूर से, कैंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो को चालीगंज और स्वप्न दास गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने सांसद निशिथ परमाणिक को टिकट दिया है.

ममता ने कहा..

ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर षड्यंत्र करने वालों की हार होगी. ममता ने कहा कि बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे आराम करने के लिए कहा है, लेकिन मैं दर्द सहकर भी जनसभा करूंगी.

बीजेपी कर रही है लिस्ट जारी

बीजेपी पश्चिम बंगाल सहित चार राज्यों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है.ये लिस्ट बीजेपी के महासचिव अरूण सिंह जारी कर रहे हैं.

टीएमसी में सेंधमारी

संयुक्त मोर्चा के घटक दल आईएसएफ ने तृणमूल कांग्रेस में सेंधमारी करना शुरू कर दिया है. हावड़ा ज़िला में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता व उलुबेरिया नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अब्बासुद्दीन खान और जगतबल्लपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता साबिर अहमद हुगली के फुरफुरा शरीफ गये और अपने समर्थकों के साथ दोनो नेता आईएसएफ में शामिल हुए. अब्बासुद्दीन के साथ उनके 500 और साबिर के 250 अनुयायी थे

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में टूटे पांव से ही नवान्न पर फिर से कब्जा करेंगे. उन्होंने कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस को एक इंच जमीन नहीं देंगे.

अभिषेक भी साथ में मौजूद

टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी की व्हीलचेयर पर पदयात्रा शुरू हो गई है. ममता बनर्जी की यह पदयात्रा गांधी मूर्ती से हाजरा तक के लिए है. सीएम के साथ पदयात्रा में भतीजे अभिषेक भी मौजूद हैं.

व्हीलचेयर से हाजरा के लिए पदयात्रा शुरू

ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर से यात्रा शुरू कर दी है. ममता बनर्जी गांधीमूर्ती से हाजरा के लिए पदयात्रा निकाल रही हैं. बनर्जी यहां पर एक सभा को भी स‍ंबोधित करेंगी.

ममता बनर्जी अपने सरकारी आवास से निकलीं

ममता बनर्जी अपने सरकारी आवास कालीघाट रोड से निकल गई है. ममता बनर्जी अब से कुछ देर बाद गांधी मूर्ती पहुंच जाएंगी. वहां से वे व्हीलचेयर पर बैठ कर पदयात्रा में शामिल होंगी.

बोलें अभिषेक

तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि टूटा पांव से ही बंगाल में खेला होबे, और जीता होबे. टीएमसी सांसद अभिषेक ने कहा कि ममता बनर्जी अहिंसा पर विशअवास करती हैं गांधी के विचारों का पालन करती हैं.

किसान नेता के आने से ममता को फायदा

राकेश टिकैत समेत सुयंक्त किसान मोर्चा के नेताओं का पश्चिम बंगाल दौरा वामपंथियों से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस को पहुंचा रहा है. राकेश टिकैत की सभा और जुलूस में बड़े पैमाने पर पंजाबी समुदाय के लोग जुड़ रहे हैं. हालांकि वामपंथी दलों के नेता और कार्यकर्ता उनके साथ जा जरूर रहे हैं. लेकिन उन्हे कोई खास फायदा मिलता दिख नहीं रहा है.

मंच तैयार

बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राजधानी कोलकाता में अब से कुछ देर बाद सीएम ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर पदयात्रा निकालेंगी. यह पदयात्रा गांधी मूर्ति से हाजरा तक होगी

बीजेपी की लिस्ट आज

बीजेपी दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची आज जारी करेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी की सेंट्रल कमेटी में इन नामों पर मुहर लग गई है. बीजेपी 60 कैंडिडेटों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है.

नंदीग्राम के शहीद दिवस पर ममता ने किया ट्वीट

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 2007 में हुए हिंसा दिवस पर ट्वीट की है. ममता ने लिखा कि यह घटना राज्य में काला इतिहास की तरह है. इस घटना में मारे गए सभी को मेरी ओर से श्रद्धांजलि.

तृणमूल आज नहीं करेगी घोषणापत्र जारी

सूत्रों के मुताबिक टीएमसी आज घोषणापत्र जारी नहीं करेगी. टीएमसी ने घोषणापत्र जारी करने की तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है.

ममता की रैली

  • नंदीग्राम से नामांकन के बाद पहली बार कोलकाता में रैली करेंगी ममता बनर्जी

  • गांधी मूर्ति से हाजरा तक व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो में शामिल होंगी ममता बनर्जी

  • नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद से ही ममता बनर्जी के पैर में चढ़ा है पलास्तर

हीरन चटर्जी हैं उम्मीदवार

खड़गपुर सदर सीट से हीरन चटर्जी बीजेपी के उम्मीदवार हैं. हीरन चटर्जी टॉलीवुड के अभिनेता रह चुके हैं. चुनाव से पहले वे बीजेपी में आए. पार्टी ने उन्हें दिलीप घोष की सीट खड़़गपुर सीट से कैंडिडेट बनाया है.

डूबती नाव पर एक और बोझ- बीजेपी

तृणमूल कांग्रेस डुबती हुई नाव है और इस पर सवार होकर लोग अब उसका बोझ बढ़ा रहे हैं. इससे तृणमूल कांग्रेस की नाव का डूबना तय हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर ऐसा ही कटाक्ष प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा इस बार के विधानसभा चुनाव में 200 से भी अधिक सीट जीत कर सत्ता में आयेगी

BJP की बैठक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए शेष बचे उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के बारे फैसला करने के लिए पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक हुई. पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों से संबंधित सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी शामिल थे.

कोलकाता में ममता की रैली

बंगाल में विधानसभा चुनाव में पहले दो चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसके बाद सभी दलों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerejee) आज कोलकाता में व्हीलचेयर पर पदयात्रा करेंगी. पदयात्रा के बाद सीएम हाजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें