WB Chunav 2021: ‘दीदी ओ दीदी’ बोलना PM को पड़ सकता है भारी? कोलकाता के इस पुलिस स्टेशन में महिला फोरम की सदस्यों ने की शिकायत

Bengal vidhan sabha chunav 2021: बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले सियासी तापमान बढ़ गई है. राज्य में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की आज तीन तीन रैली है. इसी बीच पीएम मोदी के स्पीच में 'दीदी ओ दीदी' के संबोधन पर कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 11:35 AM
an image

WB Chunav 2021: बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले सियासी तापमान बढ़ गई है. राज्य में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की आज तीन तीन रैली है. इसी बीच पीएम मोदी के स्पीच में ‘दीदी ओ दीदी’ के संबोधन पर कोलकाता में शिकायत दी गई है. यह शिकायत एक महिला फोरम की सदस्यों द्वारा दी गई है.

जानकारी के अनुसार कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में महिला फोरम के सदस्यों ने अपने शिकायत में कहा है कि पीएम मोदी अपने भाषण मे दीदी ओ दीदी कहती हैं, जिसका टोन गलत है और यह आईपीसी की धारा 294 के तहत अपराध है, जिसपर आगे की कार्रवाई की जाएगा.

Also Read: Bengal Election LIVE: ‘बंगाल नहीं है यूपी-बिहार, नरेंद्र मोदी भ्रम में न रहें- पीएम के जीत के दावे पर ममता बनर्जी की पलटवार

ये आरोप भी लगाया– महिला फोरम की सदस्यों ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि पीएम मोदी के ‘दीदी ओ दीदी’ को चौराहे पर खड़े पुरुष समाज के आम महिलाओं पर भी बोलते हैं और कॉमेंट कसते हैं. इस कॉमेंट के कारण कई बार महिलाएं असहज होती है. थाना प्रभारी को लिखे गए इस पत्र में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. खबर लिखे जाने तक इस मामला में कोई एफआईआर नहीं हुआ है.

टीएमसी ने उठा चुकी है सवाल– टीएमसी ने पीएम मोदी के दीदी ओ दीदी वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक महिला का अपमान है. टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि बंगाल की महिलाएं इस अपमान का बदला लेंगी. वहीं ममता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे मुझे जितना अपमानित करेंगे, हमें उतना ही लोगों का सपोर्ट मिलेगा.

बता दें कि पीएम मोदी अपने सभी भाषण में ममता बनर्जी का दीदी ओ दीदी से संबोधित करते हैं. हालांकि दीदी ओ दीदी पर जब विवाद शुरू हुआ तो पीएम ने आदरणीय दीदी ओ दीदी का संबोधन करने लगे. वहीं बीजेपी की ओर से पीएम के संबोधन पर कहा गया कि वे दीदी हैं तो क्या कहा जाए?

Also Read: बंगाल चुनाव में मुस्लिम है बड़ा Factor लेकिन ओवैसी नहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा

Posted By: Avinish kumar mishra

Exit mobile version