21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 : 27 मार्च को जिस दिन बंगाल में वोटिंग है उसी दिन मतुआ मंदिर क्यों जा रहे पीएम मोदी, जानें

matua community, west bengal vidhan sabha chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण के वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश में मतुआ मंदिर जाने का कार्यक्रम चर्चा में है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कदम से नदिया और उत्तर 24 परगना इलाकों में बीजेपी को फायदा मिल सकता है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण के वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश में मतुआ मंदिर जाने का कार्यक्रम चर्चा में है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कदम से नदिया और उत्तर 24 परगना इलाकों में बीजेपी को फायदा मिल सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सीएए लागू करने के बीजेपी की घोषणा पर मतुआ समुदाय ने जमकर साथ दिया था.

जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के 50वीं वर्षगाँठ के मौके पर वहां के पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi PM) को आमंत्रण भेजा है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी ओराकंडी के मतुआ मंदिर जाएंगे. यहां पर इस दौरान पीएम के साथ मतुआ समुदाय के नेता और बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर भी रहेंगे.

7 सीटों पर सीधा असर – बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय (Matua Community) का करीब सात विधानसभा सीटों पर सीधा असर है. मतुआ समुदाय के नेता शांतनु ठाकुर वर्तमान में सांसद भी हैंं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सीएए का वादा कर मतुआ समुदाय को अपने पक्ष में किया था, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है.

बता दें कि चुनाव से पहले अमित शाह ने ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय से बड़ा वादा किया था. शाह ने सीएए के बारे में बोलते हुए कहा था, कांग्रेस ने वादा किया था कि हम सबको नागरिकता देंगे और सम्मान भी देंगे. सभी को गले लगायेंगे. गले लगाना तो दूर रहा, नागरिकता नहीं दी. वर्ष 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाइए, हम नागरिकता कानून में संशोधन लायेंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा. मतुआ समाज ने हमारी झोली कमल के फूलों से भर दी. मोदी सरकार बनी. हमने तनिक भी देरी नहीं की और 2020 में सीएए लेकर आये. कानून अस्तिव में आ गया.e

Also Read: Bengal Chunav 2021 : अब दिग्गज नेता Sharad Pawar का दावा, बंगाल में बीजेपी को मिलेगी करारी हार

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें