16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021 Date LIVE : बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल, कहा- खेला होबे, बीजेपी के हारिए भूत कोरे देबो

West Bengal Chunav Date 2021 Live | Election commission Press conference live | Voting in west bengal in eight phases on 27 march covid guidelines to be followed during election 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के द्वारा इलेक्शन की घोषणा की गई है. राज्य में आठ फेज में चुनाय कराया जाएगाा, जबकि परिणाम 2 मई को आएगा. आयोग ने सुदीप जैन को बंगाल का चुनावी प्रभारी बनाया गया है. Bengal Chunav 2021 Dates से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए

लाइव अपडेट

खेला होबे- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के एलान पर चुनाव आयोग के ऊपर सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि तमिलनाडु में एक फेज में चुनाव और बंगाल में आठ फेज में चुनाव. ममता ने आगे कहा कि देखते जाइए, बंगाल में खेला होबे और बीजेपी को हारिए भूत कोरे देबो.

नंदीग्राम सीट पर नजर

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर इस बार सबकी नजर है. इस सीट पर ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ सकती है. पूर्वी मेदिनीपुर में दो चरणों में चुनाव प्रस्तावित किया गया है.

दूसरे चरण का चुनाव

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल को होगा. इस चरण में बांकुड़ा, साउथ परगना जैसे इलाकों में मतदान कराया जाएगा.

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा की है. पहले चरण मेें झारग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया और पूर्वी-पश्चिमी मेदिनीपुर के कुछ सीटों पर वोटिंग होगी.

दो ऑब्जर्वर नियुक्त

पश्चिम बंगाल में चुनाव के लिए आयोग ने दो ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. विवेक दुबे और एमके दास को चुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.

ईसीआई ने बड़ा एलान किया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर ईसीआई ने बड़ा एलान किया है. चुनाव आयोग ने बताया कि 80 साल से ज्यादा के लोग अगर चाहें तो बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग कर सकते हैं. लेकिन यह उनकी इच्छा पर है.

शाम 6 बजे तक वोटिंग

पश्चिम बंगाल में इस बार शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने यह फैसला कोरोना को देखते हुए किया है. आयोग ने बताया कि बिहार की तरह ही बंगाल में भी मतदान के समय में बदलाव किया गया है.

68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीट है, जिसमें 68 एससी कोटा और 16 एसटी कोटा की सीट है. उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव के दौरान सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पीसी के दौरान कहा कि देश के पांच राज्य केरल, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव कराया जाएगा. सीईसी ने इस दौरान कोरोना योद्धाओं को सलाम भी किया.

प्रेस वार्ता शुरू

पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों की चुनाव की तारीख को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस वार्ता शुरू हो गई है. अब से कुछ देर बाद इलेक्शन डेट का एलान कर दिया जाएगा.

चुनाव आयोग की टीम विज्ञान भवन पहुंची

चुनाव आयोग की टीम विज्ञान भवन पहुंच गई है. यहां पर अब से कुछ देर बाद मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा पांच राज्यों में तारीखों का एलान कर दिया जाएगा.

कुछ देर में ही विज्ञान भवन पहुंच जाएगी ईसीआई की टीम

बंगाल चुनाव की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त और निर्वाचन आयोग की टीम विज्ञान भवन के लिए निकल गई है. टीम कुछ देर में ही विज्ञान भवन पहुंच जाएगी.

राजनाथ ने बोला ममता सरकार पर हमला

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ममता सरकार पर हमला बोला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल में हाईवे बनाने के लिए बहुत पैसे दिए है. हमें डर है कि ममता बनर्जी इसे लटका न दे, अटका न दे, भटका न दे, लेकिन मैं जानता हूं कि हाईवे के लिए जो पैसा दिया है अब वह न लटकेगा, न भटकेगा, न अटकेगा और हाईवे बनेगा क्योंकि TMC जा रही है और BJP आ रही है.

मतदान के समय को बढ़ाया जा सकता है

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुये चुनाव आयोग मतदान के टाइमिंग में बदलाव कर सकता है. बताया जा रहा है कि बिहार की तरह ही इस बार वोटिंग कए लिए एक घंटे का अधिक समय मिल सकता है.

नंदीग्राम सीट पर सबकी नजर

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सबकी नजर है. इस सीट पर अभी तक तृणमूल का कब्जा है, लेकिन ऐन चुनाव से पहले ममता बनर्जी के करीबी नेता शुवेंदु अधिकारी पार्टी छोड़ दिए. बताया जा रहा है कि इस सीट पर ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ सकती है.

उत्तर हावड़ा विधानसभा सीट पर हलचल तेज

उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सियासी माहौल गरमा गया है. चुनाव की तैयारियों में दिन-रात जुटे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच उस समय ग्रहण लग गया, जब हुगली के डानकुनी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनावी सभा में उत्तर हावड़ा के पूर्व माकपा विधायक लगनदेव सिंह को तृणमूल कांग्रेस का दामन थामते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि उत्तर हावड़ा के तृणमूल कार्यकर्ताओं को श्री सिंह के पाला बदलने की भनक भी नहीं थी.

केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा

केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकासमूलक योजनाएं शुरू की हैं, ताकि पश्चिम बंगाल का भी विकास हो, लेकिन 'दीदी' हर समय यह कहती हैं कि यह नहीं होगा, नहीं होगा. वह बंगाल का विकास नहीं चाहती हैं, इससे हम बहुत ही दुखी और मर्माहत हैं.

वर्ष 2016 में विधानसभा चुनाव का परिणाम

इंडियन नेशनल कांग्रेस 44

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 1

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 26

भारतीय जनता पार्टी 3

आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 211

ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक 2

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी 3

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा 3

निर्दलीय 1

कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल अपने चरम पर है. चुनाव के एलान से पहले ही तृणमूल कांग्रेस व भाजपा नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और जनता ऐसे जमा हो रही है, जैसे कोरोना वायरस बंगाल में बेअसर हो गया हो. एक के बाद एक करके बंगाल के कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन इन सबके बाद भी हालात में कोई बदलाव नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. लोग बेपरवाह हैं और मास्क पहनने व सुरक्षित दूरी जैसे मानदंड बहुत पीछे रह गये हैं. नेताओं के उड़नखटोले को देखते ही बंगाल की जनता कोरोना और इसकी रोकथाम के प्रोटोकॉल को भूल जा रहे हैं.

ममता सरकार मे मंत्री सुब्रतों बनर्जी ने कहा

बंगाल में चुनाव की घोषणा पर ममता सरकार मे मंत्री सुब्रतों बनर्जी ने कहा कि हम लोग चाह रहे थे कि जितना जल्दी हो चुनाव संपूर्ण हो जाए, जिससे ममता बनर्जी तीसरी बार शपथ लें पाएं. बंगाल में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होता रहा है. इस बार भी ऐसा ही होगा.

बंगाल में वोटिंग परसेंट

बंगाल की जनता लोकतांत्रिक व राजनीतिक अधिकारों के प्रति हमेशा ही सजग रही है. इसके गवाह हैं चुनावी आंकड़े. जहां देश के अन्य राज्यों में मतदान प्रतिशत निचले स्तर पर रहता है, वहीं पश्चिम बंगाल में यह बेहद उच्च स्तर पर रहता है. चुनाव कोई भी हो, बंगाल में जनता की भागीदारी काफी रहती है. चुनाव महज चुनाव न होकर एक उत्सव होता है. इसमें अधिकतर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं.

चुनाव मतदान

2011 पश्चिम बंग विधानसभा चुनाव 83.02 प्रतिशत

2016 पश्चिम बंग विधानसभा चुनाव 84.33 प्रतिशत

हिंसा रोकने को लेकर तैयारी

चुनाव की तैयारी को लेकर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि राज्य में हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षबलों की तैनातू की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने असंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली है. वहां अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा.

ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा

ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि हमलोग चुनाव की घोषणा को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. राज्य में 10 साल तक हम लोगों‍ की सरकार है, जिसमें लोगों का साथ मिला है. हमें उम्मीद है कि ममता बनर्जी की नेतृत्व में टीएमसी की तीसरी बार सरकार बनेगी और राज्य में विकास की गति जारी रहेगी.

अमित शाह का कोलकाता में रोड शो

चुनावी एलान से पहले बीजेपी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो और तीन मार्च को रोड शो करेंगे. यह रोड शो कोलकाता के इलाकों में किया जाएगा. बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह की बंगाल में यह पहला दौरा होगा.

कोरोना को लेकर होगी विशेष तैयारी

बताते चलें कि कोरोना पीरियड में बंगाल सहित पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है. ऐसे में आयोग कोरोना के मद्देनजर इस बार वोटिंग के लिए विशेष तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से बिहार की तरह ही सभी वोटर्स को बूथ पर एक मास्क दिया जा सकता है.

चुनाव से पहले ममता के आवास पर अभिषेक ने किया संकल्प पूजा

चुनावी एलान से पहले ममता बनर्जी के आवास पर युवा तृणमूल कांग्रेस के अधय्क्ष अभिषेक बनर्जी ने पूजा अर्चना कर संकल्प लिया है. बता दें कि आज इलेक्शन कमीशन शाम 4.30 बजे चुनाव की घोषणा करेगी.

आयोग ने डीएम और एसपी से मांगी है स्टेटस रिपोर्ट

प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और हिंसा मुक्त तरीके से कराने के लिए उन्हें सारी जरूरी व्यवस्था में जुट जाने का निर्देश दिया है. उप चुनाव आयुक्त ने डीएम और एसपी से उनके जिलों की स्थिति पर जमा हुई रिपोर्ट की समीक्षा की. वहीं, कोलकाता व जिलों में रैलियों पर हो रहे हमले पर नाराज़गी व्यक्त की

चुनाव प्रचार में किसी तरह परेशानी न हो

किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार करने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखने को कहा है. बैठक में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उप चुनाव आयुक्त अगले सप्ताह महानगर दौरे पर आ सकते हैं

हिंसा को लेकर आयोग नाराज

उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त सहित अन्य जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने का निर्देश दिया. ग़ौरतलब है कि उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन गुरुवार को महानगर के दौरे पर आने वाले थे, लेकिन अचानक उनका महानगर दौरा टल गया. हालांकि उन्होंने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से कोलकाता पुलिस आयुक्त सहित विभिन्न जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए डीएम और एसपी से अपने-अपने जिले में कड़ी नजरदारी रखने को कहा.

केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने किया रूट मार्च

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है, ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें. इसी के मद्देनजर गुरुवार को रानीगंज थाना पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा वाहिनी की टीम ने शहर के विभिन्न अंचलो में रुट मार्च किया. यह रुट मार्च रानीगंज थाना से निकल कर तारबांगला के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग 60 होते हुए सीआर रोड, हिलबस्ती होते हुए गीर्जापाड़ा तक गयी. इस दौरान जवानों ने लोगों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में वह निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. दरअसल इन दिनों बंगाल में जिस तरह चुनाव से पहले हिंसा में तेजी आयी है, उसे देखते हुए प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है.

आज हो सकता है डेट का एलान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा आज इलेक्शन कमीशन द्वारा की जा सकती है. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए शाम चार बजे प्रेस वार्ता बुलाई है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में चुनाव का एलान आज हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें