West Bengal Violence: भाजपा के नबान्न अभियान में जमकर हुई हिंसा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
West Bengal Violence: अभियान के दौरान हुई हिंसा के बीच पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज करने व आंसू गैस के गोले छोड़ने का आरोप है. भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी भी पीछे रहे.
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा द्वारा मंगलवार को आहूत ‘नबान्न अभियान’ के दौरान जमकर हिंसा हुई. हंगामे और पुलिस बंदोबस्त की वजह से राजधानी कोलकाता और हावड़ा समेत अन्य जिलों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे भाजपा का फ्लॉप शो करार दिया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ेभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपरोक्त अभियान के दौरान हुई हिंसा के बीच पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज करने व आंसू गैस के गोले छोड़ने का आरोप है. भाजपा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य कर उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारी भी पीछे रहे. पता चला है कि जवाब में उनकी तरफ से भी पत्थरबाजी की गयी.
वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज, पथराव, आगजनी, बमबाजी
शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजुमदार, लॉकेट चटर्जी समेत कई बड़े नेता गिरफ्तार
स्टेशन व भाजपा कार्यालय में मौजूद लोगों पर भी पुलिस ने चलायीं लाठियां
नबान्न अभियान के दौरान हंगामे का सर्वाधिक भीषण नजारा सांतरागाछी और हावड़ा मैदान इलाके में देखने को मिला. इन जगहों पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे. अधिकतर जगहों पर जमीन खोदकर बैरिकेड के निचले हिस्से को गाड़ दिया गया था, ताकि प्रदर्शनकारी बैरिकेड को हिला-डुला न सकें.
Also Read: BJP Nabanna Chalo Abhiyan: कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन को फूंका पीसीआर वैन को लगा दी आगइस बीच, मंगलवार दोपहर बाद मध्य कोलकाता के महात्मा गांधी रोड में खड़ी पुलिस की एक पीसीआर वैन को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया. ये लोग कौन थे, अभी तक स्पष्ट नहीं है. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर ही आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए उसे ही जिम्मेदार बताया है.
भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आयी चोटप्रदर्शन के दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को चोटें लगीं. कोलकाता की पूर्व उपमेयर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मीना देवी पुरोहित भी घायल बतायी गयी हैं. आरोप है कि मध्य कोलकाता के मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में घुस कर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
Also Read: बंगाल में बवाल! कोलकाता और हावड़ा बना रणक्षेत्र, भाजपा समर्थकों ने गाड़ियों में लगाई आग, देखें pics ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसायी लाठियांआरोप यह भी है कि सांतरागाछी स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े आमलोगों पर भी पुलिस ने लाठियां बरसा दीं. इस वजह से रह-रहकर सांतरागाछी स्टेशन इलाके में कई बार हिंसक झड़पें हो गयीं. नाराज लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, तो पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े.
अभियान के पहले ही शुभेंदु गिरफ्तारनबान्न अभियान के जुलूस में शामिल होने से पहले ही पुलिस ने हेस्टिंग्स इलाके से राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. श्री अधिकारी सांतरागाछी से पार्टीकर्मियों के जुलूस काे नेतृत्व देने जा रहे थे. तब उनके साथ सांसद लॉकेट चटर्जी तथा प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी थे. वे भी गिरफ्तार कर लिये गये.
हावड़ा मैदान से सुकांत मजुमदार गिरफ्तारउधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार हावड़ा मैदान से जुलूस काे नेतृत्व देने जा रहे थे. इसके लिए हावड़ा स्टेशन इलाके से ही उन्होंने जुलूस निकाला था. लेकिन उन्हें भी हावड़ा मैदान में पुलिस ने रोक दिया. श्री मजुमदार रास्ते पर ही धरना देने को बैठ गये. बाद में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.
सौमित्र खान को भी पुलिस ने रोकाशुभेंदु अधिकारी की अनुपस्थिति में सांसद सौमित्र खान और भाजपा नेता अशोक डिंडा ने सांतरागाछी से जुलूस काे नेतृत्व दिया था. हालांकि वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया. हावड़ा मैदान और सांतरागाछी में हंगामे के दौरान कुछ बम भी चले होने की जानकारी मिली. हालांकि इससे कोई घायल हुआ हो, ऐसी सूचना नहीं है.
आपातकाल जैसा दिखा नजारा: सुकांत मजुमदारनबान्न अभियान को रोकने के लिए पुलिस के बंदोबस्त पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मजुमदार ने कहा कि ऐसा नजारा देश में आपातकाल के वक्त ही देखने को मिला था. गिरफ्तारी से पहले श्री अधिकारी ने कहा कि अपनी गिरफ्तारी की शिकायत वह केंद्र सरकार से करेंगे. सांसद राजू बिष्ट ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिकायत की है कि बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं को अन्य जिलों में पुलिस ने ट्रेनोें में सवार ही नहीं होने दिया.
सड़कों से पब्लिक बस नदारदउधर, भाजपा के नबान्न अभियान के चलते महानगर कोलकाता से लेकर गांवों तक सड़कों पर पब्लिक बसें नदारद रहीं. बड़ाबाजार में दुकानें बंद रहीं. लोकल ट्रेनों से हावड़ा पहुंचने वाले यात्रियों को पैदल ही काफी दूर तक आना पड़ा. दफ्तर जानेवाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भाजपा के इस आंदोलन के चलते ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
भाजपा का अभियान फ्लॉप: ममता बनर्जीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का नबान्न अभियान फ्लॉप शो साबित हुआ. उसमें लोग शामिल ही नहीं हुए. भाजपा के गुब्बारे में छेद हो गया है. उसे ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.
रिपोर्ट- कुंदन झा, विकास कुमार गुप्ता, अमर शक्ति प्रसाद