WBSSC Recruitment Scam: TMC नेता कुंतल से ED की पूछताछ तेज, दो और के संलिप्त होने की आशंका

इडी को कुंतल के घर से मिली एक डायरी में करीब 30 करोड़ रुपये के लेनदेन की बात सामने आयी है. हालांकि, कुंतल ने तापस पर आरोप लगाया है कि उसने 50 लाख रुपये जबरन मांगा था

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2023 12:31 PM

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारी शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार किये गये युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष से लगातार पूछताछ कर इस मामले से जुड़ी अन्य कड़ी तक पहुंचने की कोशिश में हैं. इस मामले में दो और लोगों के संलिप्त होने का अंदेशा जताया गया है, जिन पर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये एकत्रित करने व कमीशन लेने के आरोप लग रहे हैं.

इधर, केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी घोष के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में भी तफ्तीश के लिए पहुंचे. वहां अहम दस्तावेज बरामद किये गये हैं. हालांकि, जांच के बाबत उन दस्तावेजों के बारे में आधिकारिक तौर पर अभी खुलासा नहीं किया गया है. शनिवार को गिरफ्तारी के बाद कुंतल को बैंकशॉल कोर्ट स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कुंतल ने गोपाल दलपति नामक एक व्यक्ति का नाम लिया था. उसने दावा किया कि रुपये उसने नहीं, गोपाल ने लिये हैं. इसके साथ ही कुंतल ने निजी डीएलएड कॉलेजों के संगठन के प्रमुख तापस मंडल पर उन्हें साजिश के तहत फंसाने का आरोप भी लगाया.

सूत्रों के अनुसार, गोपाल के अलावा एक और व्यक्ति द्वारा रुपये एकत्रित करने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि गोपाल पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके का निवासी है. वह चिटफंड घोटाले के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है. शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल विधायक व प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के करीबी व्यापारी तापस मंडल से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर कुंतल का नाम सामने आया था.

इडी को कुंतल के घर से मिली एक डायरी में करीब 30 करोड़ रुपये के लेनदेन की बात सामने आयी है. हालांकि, कुंतल ने तापस पर आरोप लगाया है कि उसने 50 लाख रुपये जबरन मांगा था और ये रुपये नहीं देने पर ही उन्हें उसने साजिश के तहत फंसाया है. कुंतल ने यह भी कहा है कि तापस ही गोपाल को उससे मिलवाने लाया था.

वह उसे पहले से जानता है. इस बारे में तापस ने पत्रकारों से कहा कि मेदिनीपुर का निवासी होने के नाते वह गोपाल को जानता था. वह अभ्यर्थियों की मदद करने की बात कहकर उनके पास आया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था. ब्लैकमेल करने के आरोपों के बारे में तापस ने कहा कि वह किसी को ब्लैकमेल क्यों करेंगा? कुंतल के साथ उनकी कोई शत्रुता है क्या? उन्होंने उससे अभ्यर्थियों से लिये रुपये उन्हें वापस लौटाने को कहा था. तापस के अनुसार, इस मामले को लेकर इडी द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट में उनका नाम है, इसलिए अब कुंतल उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version