14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Weather Forecast: कोहरे की चादर से ढका पानागढ़, वाहनों की थमी रफ्तार

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ में आज घना कोहरा देखने को मिला. आलम यह था कि पूरा इलाका कोहरी की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. वहीं इस कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी नजर आई.

पानागढ़, मुकेश तिवारी. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में मंगलवार सुबह से ही घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया. सुबह साढ़े सात बजे घनघोर कोहरा समूचे इलाके में देखा गया. कांकसा के जंगलमहल इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा .इस दौरान जीटी रोड तथा पानागढ़ बाईपास में चलने वाले हेवी वाहनों ,यात्री बसों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हेड लाइट जला कर वाहनों को आगमन करते देखा गया .ट्रेनों का भी यही हाल रहा.

ट्रेनों पर भी दिखा कोहरे का असर

घने कोहरे के कारण ट्रेन की गति पर असर पड़ा. सुबह से ही घने कोहरे के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री प्लेटफार्म पर नजर आएं, जबकि बस यात्रियों की भीड़ सुबह बस स्टैंड में अन्य दिनों की तुलना में कम देखी गई. घने कोहरे की चादर से समूचा इलाका ढका रहा. कोहरे के बीच स्कूल के छात्रों को भी काफी परेशानी हुई.

आज प्रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घनघोर कोहरे के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ गई है. जीटी रोड पर चलने वाले वाहन सामने से भी नही साफ दिख रहे हैं. कोहरे के बीच यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी परेशानी को बयां करते हुए एक यात्राी मनोहर कुंडू ने बताया कि सुबह ही काम पर आसनसोल से निकले थे और पानागढ़ पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि ठंड जाने के अंतिम टाइम पर भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है दिन चढ़ने के साथ कोहरा भी घना हो रहा है. आगे क्या होगा कुछ पता नहीं.

वाहन चालकों को हो रही काफी परेशानी

इसी तरह अन्य कई ट्रेन यात्रियों ने भी तथा बस यात्रियों ने भी अपनी पीड़ा सुनाई. बस चालक पिंटू दास का कहना है कि आज अचानक घने कोहरे के छा जाने से वाहनों को बड़ी ही सावधानी से चलाना पड़ रहा है. हेड लाइट जलाकर सड़क पर धीमी गति से जाना पड रहा है. इधर जंगल महल इलाके में भी और भी घनघोर कुहासा छाया रहा. इस क्षेत्र में फॉरेस्ट इलाका होने के कारण कोहरे के दौरान ठंड का भी एहसास लोगों को हुआ . उत्तर बंगाल जाने वाली इस रूट की वाहनों की भी गति घने कोहरे के कारण धीमी रही. वहीं जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस वाहनों के हेड लाइट जलाकर चलने की नसीहत देते नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें