West Bengal: बीरभूम में चलती ट्रेन से एक युवक दूसरे यात्री ने दिया धक्का, रेलवे पुलिस जांच में जुटी
बीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन में ट्रेन के प्रवेश करने से पहले एक व्यक्ति ने दूसरे युवा यात्री को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस समेत आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है.
West Bengal News: बीरभूम जिले के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन में ट्रेन के प्रवेश करने से पहले एक व्यक्ति ने दूसरे युवा यात्री को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस समेत आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो को देख कर लगभग हर कोई हैरान है. घटना के बाद घायल युवा ट्रेन यात्री को आरपीएफ ने रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती किया गया है. मामले को लेकर आरोपी ट्रेन यात्री की तलाश की जा रही है.
क्या है घटनाक्रम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हावड़ा-मालदा वाया रामपुरहाट इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे रामपुरहाट स्टेशन में घुसी. इसी दौरान दोनों यात्रियों में मारपीट होने लगी. वायरल वीडियो के मुताबिक एक युवक ट्रेन में सवार दूसरे व्यक्ति से बहस कर रहा था. कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गयी. विवाद के दौरान ट्रेन यात्री ने युवा ट्रेन यात्री को धक्का दे दिया.वह चलती ट्रेन से पटरी पर गिर गया.फिर उस यात्री ने बिना पीछे मुड़कर देखे बिना ही प्रणाम कर अपनी सीट पर चुपचाप बैठ गया. पूरी घटना को ट्रेन के ही एक यात्री ने कैमरे में कैद कर लिया था.
रामपुरहाट का रहने वाला है घायल यात्री
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने से ट्रेन में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़ा होने लगा है. प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. एक यात्री के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक का नाम सजल शेख है. वह रामपुरहाट के सुंदीपुर का रहने वाला है. फिलहाल उक्त युवक का इलाज चल रहा है. उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है.
पीड़ित का क्या कहना है
पीड़ित सजल शेख ने कहा कि वह नलहाटी से कल रात साईथिया अपने दोस्तों के घर गया था. लौटते वक्त मालदा इंटरसिटी से आ रहा था. लौटते वक्त उसके साथ अन्य दोस्त भी थे. यात्रा के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक कर रहा था. इस दौरान ट्रेन में ही पहले से सवार एक यात्री ने उन्हें शांत रहने को कहा. इसी वजह से वह दूसरे यात्री से भीड़ गया. जिसके बाद मारपीट हुई और उसे धक्का दे दिया गया. हालांकि सजल ने स्वीकार किया है कि वे लोग युवक नशे की हालत में ट्रेन में सवार थे. फिलहाल रेल पुलिस आरोपी ट्रेन यात्री की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी