10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी ममता बनर्जी, 9 को जायेंगी नंदीग्राम
ममता बनर्जी वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर छोड़ दी है. कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट से इस बार राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को टिकट दिया गया है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले वह 9 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम जायेंगी. बताया जा रहा है कि उस दिन ममता बनर्जी पदयात्रा भी निकाल सकती हैं.
ममता बनर्जी वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर छोड़ दी है. कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा सीट से इस बार राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को टिकट दिया गया है.
ममता बनर्जी ने खुद शुभेंदु अधिकारी के गढ़ पूर्वी मेदिनीपुर जिला के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का निश्चय किया. शुभेंदु के तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर की एक रैली में कहा था कि वह खुद यहां से चुनाव लड़ सकती हैं.
इसके बाद भाजपा ने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि वह इस बात का एलान करें कि वह सिर्फ नंदीग्राम से ही लड़ेंगी. अगर वह ऐसा नहीं करती हैं, तो यह मान लिया जायेगा ममता को भवानीपुर की जनता पर भरोसा नहीं रहा. आखिरकार ममता ने तय किया कि वह सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी.
I am going to Nandigram on 9th March. On 10th March, I will file the nomination at Haldia: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/JQhCxVE40l
— ANI (@ANI) March 5, 2021
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के 291 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. साथ ही कहा कि वह सिर्फ नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी. बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में मतदान होगा.
Also Read: टिकट नहीं मिलने से दिनेश बजाज नाराज, TMC छोड़ BJP में हो सकते हैं शामिल
Posted By : Mithilesh Jha