Bihar News: पश्चिम चंपारण में ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत, हत्या का आरोप लगा किया हंगामा
पश्चिम चंपारण के एक गांव में मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक के दो भाइयों को अपने कब्जे में ले लिया.
पश्चिम चंपारण के कंगली थाना क्षेत्र के सुगहा भवानीपुर में गुरुवार को सुबह मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से सुगहा के महेंद्र बीन के सात वर्षीय पुत्र किशन की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो ट्रैक्टर पहले किशन के पैर पर चढ़ा और फिर बाद में चालक ने ट्रैक्टर को बैक कर दिया. इससे पहिये के नीचे किशन का शरीर आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने चालक के दो भाइयों को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
सूचना मिलते ही कंगली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी, लेकिन ग्रामीण शव को रोककर उच्चाधिकारियों व पत्रकारों को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
बाद में जब पत्रकारों की टीम पहुंची, तो काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए इजाजत दी. इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद से ग्रामीणों के कब्जे से चालक के दोनों भाइयों को मुक्त कराया और थाने ले गयी. महेंद्र बीन ने अपने लड़के की हत्या करने का आरोप लगाया है.
मिट्टी गिराने का काम चल रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुगहा भवानीपुर गांव के छठू पटेल के ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने का काम चल रहा था. इसी बीच महेंद्र बीन के लड़के के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ गया. पैर पर ट्रैक्टर चढ़ने के बाद चालक ने इसको देख ट्रैक्टर को बैक कर बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया. इससे घटनास्थल पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. चालक के दोनों भाइयों को भीड़ के मूव से बचाने के लिए थाना लाया गया है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.