14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा करने के पांच घंटे बाद ही व्यवसायी पुत्र की हत्या, पानी भरे गड्ढे से मिली लाश

बेतिया. कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को अगवा करने के पांच घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं ने निर्मम तरीके से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बेतिया के ही सुप्रिया रोड स्थित पानी भरे मैदान में फेंक दिया.

बेतिया. कपड़ा व्यवसायी के पुत्र को अगवा करने के पांच घंटे बाद ही अपहरणकर्ताओं ने निर्मम तरीके से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और शव को बेतिया के ही सुप्रिया रोड स्थित पानी भरे मैदान में फेंक दिया.

बताया जाता है कि अपराधियों ने उसकी हत्या के दौरान युवक के शरीर पर कई बार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. अपह्रत युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. व्यवसायी पुत्र की निर्मम हत्या को लेकर लोगो में खासा गुस्सा है.

जानकारी के अनुसार व्यवसायी के 17 वर्षीय पुत्र वजैफ वसीम का गलवार को कालीबाग ओपी क्षेत्र से अपहरण हुआ था. अपराधियों ने कालीबाग ओपी क्षेत्र के कमलनाथ नगर इलाके से उसे सरेशाम उठा लिया. बताया जा रहा है कि मो.वसीम के पुत्र का अपहरण शाम को लगभग साढ़े सात से आठ बजे के बीच चार अपराधियों ने कर लिया था.

युवक का अपहरण के बाद पुलिस की टीम लगातार शहर के कई मोहल्लो समेत बानूछापर ओपी के बेलवा गांव में देर रात तक एक साथ कि कई जगहों पर छापेमारी करती रही. पुलिस टीम ने सबसे पहले उत्तरवारी पोखऱा के पक्की फुलवारी मोहल्ले में छापेमारी शुरी की जहां से पुलिस ने दो युवकों को उठाया जिसके बाद दोनों युवकों को लेकर पुलिस शहर से लगभग दस किलोमीटर दूर बेलवा गांव पहुंची.

पुलिस ने गांव में भी छापेमारी की, लेकिन पुलिस को अपह्रत युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा और जब रात के लगभग एक बजे के आस पास पुलिस टीम वापस लौटी तो शहर के सुप्रिया रोड में पानी से भरे एक मैदान से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस ने इस दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वजैफ वसीम के पिता का शहर के बीचोबीच चादर हाउस नाम की प्रसिद्ध दुकान हैं और वह शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं.

इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश हैं और लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं. पुलिस ने किसी तरह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और जिन अपराधियों का नाम इस घटना में आ रहा है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई हैं. इस पूरी घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें