पश्चिमी सिंहभूम : पूर्व उप प्रमुख का अपहरण कर नक्सलियों ने की गोली मारकर हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के रायगढ़ा में कमल पूर्ति की पुलिस मुखबिरी के आरोप में भाकपा माओवादियों ने अपहरण कर गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 2:01 AM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना के रायगढ़ा में कमल पूर्ति की पुलिस मुखबिरी के आरोप में भाकपा माओवादियों ने अपहरण कर गोली मारकर सोमवार को हत्या कर दी. यह खुलासा मंगलवार को शव लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने की. उन्होंने बताया कि सोमवार को पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति रायगढ़ा गांव आया. वह मनरेगा से निर्माण हो रहे सिंचाई कुआं का जायजा ले रहा था. तभी अचानक दो युवक उसके पास पहुंचे और कमल पूर्ति को पीछे से पकड़ लिया. इसके कुछ देर बाद आठ की संख्या में हथियार बंद भाकपा माओवादी नक्सली आ धमके. इसके बाद कमल पूर्ति को हथियार के बल पर बंधक बनाकर गांव से कुछ दूर जंगल की ओर ले गये. यहां नक्सलियों ने कमल पूर्ति की जमकर पिटाई की. इस बीच कमल पूर्ति मौका देखकर भागने की कोशिश की, तो एक नक्सली ने उसके सिर में बंदूक सटाकर गोली मार दी. इससे कमल पूर्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है. इसमें लिखा गया है कि पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति पुलिस की मुखबिरी करता है. इसका अंजाम मौत की है. नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इधर मंगलवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.

चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

गुदड़ी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति की चार छोटी-छोटी बेटियां हैं. पिता की मौत के बाद चारों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है. पत्नी व बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा, इसकी चिंता ग्रामीण कर रहे हैं. मृतक का चचेरा भाई सारन पूर्ति ने बताया कि कमल पूर्ति का एक भाई है. वह रोजी-रोटी के लिए प्रदेश गया है. घर में कमल की मां, पत्नी और चार बच्चे हैं. सभी का भरण-पोषण का जिम्मा कमल पर था. पत्नी कुमुद बोदरा व बेटियों में अनुष्का पूर्ति, खुशबू पूर्ति, श्रृष्टि पूर्ति, व प्रियंका पूर्ति है.

तीन माह पहले भी मिली थी जान मारने की धमकी

कमल पूर्ति की पत्नी कुमुद बोदरा ने बताया सोमवार को वह सोनुआ स्थित घर में थी. शाम को घटना की जानकारी मिली. पत्नी ने बताया कि रायगढ़ा गांव में पंचायत फंड से कुआं का निर्माण करा रहे थे. इसे लेकर कमल पूर्ति रविवार दोपहर में सोनुआ से रायगढ़ा गये थे. इसी बीच नक्सलियों ने हत्या कर दी. पत्नी ने बताया कि तीन माह पहले भी नक्सलियों का दस्ता रायगढ़ा पहुंचकर कमल की खोजबीन कर रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने परिजनों को कमल को जान मारने की धमकी दी थी. पत्नी ने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं. कमल की हत्या के बाद अब उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी ने बताया कि उसके पति का किसी भी नक्सली या उग्रवादी संगठन के साथ सम्पर्क नहीं था. पुलिस ने 2020 में गुदड़ी थाना के कोंजेन गांव में घटी ग्रामीणों की कान काटने के मामले में केस दर्ज कर जेल भेज दिया था. मामले में कमल पूर्ति जेल से बाहर निकले थे.

Also Read: चक्रधरपुर : 11 बच्चे मलेरिया से पीड़ित, 8 कुपोषण के शिकार, दो बच्चों की मौत

पत्नी को सरकारी नौकरी व मुआवजा दे सरकार : जिप सदस्य

शव के साथ चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे गुदड़ी प्रखंड के जिप सदस्य सुनीता लुगुन ने कहा कि मृतक के घर में कमाने वाला सिर्फ कमल पूर्ति ही था. अब इसकी हत्या हो गयी. अब इसके परिवार के समक्ष आफत टूट पड़ा है. घर में चार छोटी-छोटी बच्चियां हैं. मां और पत्नी भी हैं. इसलिए मृतक कमल के पत्नी को सरकारी नौकरी व परिवार की भरण-पोषण के लिए मुआवजा दिया जाये. जिप सदस्य के साथ अस्पताल पहुंचे लोगों ने कहा कि अगर सरकार न्याय नहीं करती है, तो आंदोलन किया जाएगा.

कमल पूर्ति की हत्या गोली मारकर की गयी है. इसमें माओवादी दस्ता द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है. कमल पूर्ति का प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआइ के साथ संपर्क रहा है. इसका आपराधिक इतिहास भी है. इसके खिलाफ गुदड़ी थाना में 10 मई 2020 को कांड संख्या 10/20 में भादवि की धारा 147/148/149/323/324/341 /307/506 एवं 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

आशुतोष शेखर, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम

Also Read: चक्रधरपुर: गोलमुंडा फाटक के पास माइनिंग ने की छापेमारी, बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त

Next Article

Exit mobile version