पश्चिमी सिंहभूम के थानों से जब्त 69 अवैध हथियारों को गलाया जाएगा, भेजे जायेंगे एचईसी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से जप्त अवैध हथियारनष्ट करने के लिये रांची के हटिया स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भेजे जायेंगे. इसके लिये जिला पुलिस जप्त अवैध हथियार की सूची तैयार करने में जुट गयी है. अब तक कुल 92 अपराधियों व नक्सलियों को गिरफ्तार कर हथियार जप्त किया है.
अजय सिंह, चाईबासा
West Singhbhum: पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से जप्त अवैध आग्नेयास्त्र नष्ट करने के लिये रांची के हटिया स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचईसी) भेजे जायेंगे. इसके लिये जिला पुलिस जप्त अवैध हथियार की सूची तैयार करने में जुट गयी है. जिला पुलिस ने वर्ष 2020 से 2022 के जून माह तक कुल 92 अपराधियों व नक्सलियों को गिरफ्तार कर 69 अवैध आग्नेयास्त्र जप्त किया है. जप्त अवैध आग्नेयास्त्र में कट्टा, पिस्तौल, रिवाल्वर, बंदुक, राइफल, कारबाइन आदी शामिल हैं.
कोर्ट से अनुमति लेने की तैयारी में जुटी पुलिस
इस तरह के मामलों को पुलिस खंगालने में जुट गयी है. अवैध हथियार जप्ती से संबंधित वैसे मामले जिसका न्यायालय में केस खत्म हो गया है. ऐसे मामलों का सूची तैयार कर पुलिस कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद भारत सरकार के उपक्रम एचइसी संयंत्र के ग्लनशाला में नष्ट करने के लिये भेजेगी.
पुलिस बल से लूटे गये हथियार नहीं भेजे जायेंगे
नक्सलियों से जप्त किये गये वैसे हथियार जो पुलिस या अर्द्वसैनिक बल से लूटे गये हैं. इस तरह के हथियार का सत्यापन होने के बाद संबंधित जिला पुलिस या अद्वसैनिक बल को वापस कर दिया जाता है. ऐसे हथियार को एचइसी के ग्लनशाला नहीं भेजा जायेगा. विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण कोर्ट की कार्रवाई बाधित हो गयी थी. मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. कोरोना के बाद विगत लगभग छह माह से अब कोर्ट की कार्रवाई पूरी तरह से शुरू हुई है.
कोरोना की बंदी के बाद कई मामलों का हुआ है निष्पादन
दो वर्ष के कोरोना बंदी के बाद अवैध आग्नेयास्त्र जप्ती के कई मामलों में हाल के दिनों में स्थानीय न्यायालय ने अपराधियों व नक्सलियों को सजा सुनायी है. उक्त सभी मामलों की सूची पुलिस द्वारा तैयार की जा रही है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद थाना के मालखाना से हथियार को हटाकर उसे नष्ट करने के लिये भारत सरकार के उपक्रम हटिया स्थित हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन संयंत्र भेज जायेगा.
अपराधियों से जप्त की गयी अवैध आग्नेयास्त्र का ब्यौरा
वर्ष गिरफ्तारी जप्त अवैध आग्नेयास्त्र
2020 13 04
202़1 10 07
2022 जून तक 03 04
नक्सलियों से जप्त किये गये अवैध हथियार का ब्यौरा
वर्ष गिरफ्तारी जप्त अवैध आग्नेयास्त्र
2020 07 20
2021 47 24
2022 जून तक 12 10
क्या कहते हैं एसपी
थाना के मालखाना में जप्त वैसे अवैध आग्नेयास्त्र जिसका न्यायालय में केस खत्म हो गया है. इस तरह के आग्नेयास्त्र की सूची तैयार की जा रही है. कुछ माह में न्यायालय से अनुमति लेकर इस तरह के दर्जनों अवैध आग्नेयास्त्र को नष्ट करने के लिये रांची स्थित एचइसी संयंत्र भेजा जायेगा. आशुतोष शेखर, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा.