22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कव्वाली के माध्यम से सुरक्षा का दिया संदेश

प्रदर्शनी में लगाये चंद्रयान के मॉडल को निरीक्षण टीम और दर्शकों ने खूब सराहा. निरीक्षण टीम के आंगतुक श्रीनिवास राव और चिरिया-गुवा माइंस के सीजीएम कमल भास्कर ने सुरक्षा पर जोर देते हुए सुरक्षा अपनाने की बात कही.

सेल बीएसएल के मनोहरपुर ओर माइंस चिरिया की ओर से चिरया गांधी मैदान में 61 वा सुरक्षा सप्ताह समारोह धूमधाम से मनाया गया. इससे पूर्व विभिन्न खदानों से आये अधिकारी टाटा स्टील के श्रीनिवास राव के नेतृत्व में चिरिया खदान समेत मैगजीन बीटी सेंटर और गांधी मैदान में प्रदर्शनी के लिए लगाए गये स्टॉल का जायजा लिया गया. प्रदर्शनी में लगाये चंद्रयान के मॉडल को निरीक्षण टीम और दर्शकों ने खूब सराहा. निरीक्षण टीम के आंगतुक श्रीनिवास राव और चिरिया-गुवा माइंस के सीजीएम कमल भास्कर ने सुरक्षा पर जोर देते हुए सुरक्षा अपनाने की बात कही. मिडिल स्कूल और डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कव्वाली के माध्यम से सुरक्षा का संदेश दिया गया. अधिकारियों विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया. अंत में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम आरंभ हुआ, जो देर रात तक चला. कलाकारों ने शमा बंधा, कंपकपाती ठंड के बीच लोग पूरी रात डटे रहे. मौके पर आरके मिश्रा, संजू शर्मा, निशा कुमारी, सीआर महाकुंड, अरुण कुमार, एसके सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ सुशांत, रत्न पत्री आदि मौजूद थे.

ठंड को लेकर कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था की मांग

बंदगांव प्रखंड की 13 पंचायतों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार व मंगलवार को इस दिसंबर महीने का सबसे सर्द दिन रहा. खेतों में खड़ी फसलों पर पाले का असर दिखाई दिया. लोग ठिठुरन महसूस कर रहे थे. दिन में लोगों ने धूप का आनंद लिया. इधर, रोज धूप निकलने से लोगों को दिन में राहत रहती है. शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता महेश प्रसाद साहू ने प्रशासन से सभी चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. इसके साथ ही सभी जरूरतमंदों को चिह्नित कर उनके बीच कंबल वितरण करे. जिससे लोग ठंड में बच सके.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : शहर का पारा आठ डिग्री, कनकनी बढ़ी, प्रतिदिन 2 क्विंटल जल रहे अलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें