रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग के पास स्कूटी और बाइक में टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

रविवार रात करीब 12.30 बजे रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग चक्रधरपुर शहर के नीमडीह पास तेज रफ्तार स्कूटी व बाइक में टक्कर हुई. जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 1, 2024 2:02 PM

चाईबासा, रवि मोहंती : रविवार रात करीब 12:30 बजे रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग चक्रधरपुर शहर के नीमडीह पास तेज रफ्तार स्कूटी व बाइक में टक्कर हुई. जिससे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद सोमवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात को पोटका में दोस्तों के साथ कुछ युवक न्यू ईयर पार्टी मना रहे थे. पार्टी बनाने के बाद रात करीब 12:30 बजे स्कूटी से घूमने के लिए निकले. इस दौरान चक्रधरपुर के पोटका नीमडीह के पास स्कूटी को विपरीत दिशा से एक पल्सर बाइक ने धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी व बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल के दिलेश्वर राव की हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायलों को रेलवे अस्पताल लाया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चक्रधरपुर प्रेम निवास क्षेत्र के निवासी नरसिंह राव के पुत्र के दिलेश्वर राव को रेफर कर दिया. इसके बाद एम्बुलेंस से जमशेदपुर ले जाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में घायल के दिलेश्वर राव की मौत हो गई. मौत के बाद युवक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. सोमवार की सुबह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. इधर पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुड़ गई है. बताया जाता है कि बाइक सवार एक युवक का टाटा टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : दुबिल गांव के 150 परिवार जलापूर्ति योजना से वंचित, नाला का पानी पीते हैं ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version