Jharkhand: चक्रधरपुर में कमलदेव गिरि की अंतिम यात्रा में दो गुट भिड़े, लाठी चार्ज व आंसू गैस छोड़े गये

चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के नेता कमलदेव गिरि की हत्या के दूसरे दिन रविवार को शव यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. दो घंटे तक दोनों ओर से नारेबाजी और पत्थरबाजी होती रही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2022 8:41 AM

चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के नेता कमलदेव गिरि की हत्या के दूसरे दिन रविवार को शव यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. दो घंटे तक दोनों ओर से नारेबाजी और पत्थरबाजी होती रही. इस दौरान छह दुकानों, एक पुलिस वाहन और मजिस्ट्रेट की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. पथराव में कई युवक घायल हो गये. पुलिस काफी देर तक मूकदर्शक बनी रही. कुछ देर बाद आदेश मिलने पर पुलिस व रैफ के जवानों ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया.

लगभग दो घंटे तक चले हंगामे के बाद स्थिति नियंत्रण में कर शव को अंत्येष्टि के लिए श्मशान ले जाया गया. इसके साथ ही क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गयी है. स्वर्गीय गिरि की अंतिम यात्रा में लगभग तीन हजार लोग शामिल हुए. घटना के बाद कमलदेव के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे. हालांकि, अधिकारियों ने कमलदेव के बड़े भाई फूलनदेव गिरि को काफी समझाया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.

Next Article

Exit mobile version