Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ के पंसुवा डैम में पिकनिक को लेकर उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़

रविवार को सोनुआ के अलावा गोइलकेरा, चक्रधरपुर आदि कई जगहों से पर्यटक डैम पहुंचे हुए थे. डैम आये सैलानियों ने पनसुआँ डैम में स्पीड वोटिंग का आंनद उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 12:23 AM

वर्ष के अंतिम माह दिसंबर के आगमन के साथ की सोनुआ के पनसुआँ डैम में पिकनिक का दौर शुरु हो गया है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुँचे थे. सैलानी पनसुआँ डैम पहुंच कर नौका विहार के अलावे यहां के प्राकृतिक सौंदर्यता का आंनद उठाते देखे गए. रविवार को सोनुआ के अलावा गोइलकेरा, चक्रधरपुर आदि कई जगहों से पर्यटक डैम पहुंचे हुए थे. डैम आये सैलानियों ने पनसुआँ डैम में स्पीड वोटिंग का आंनद उठाया. यहां आने वाले पर्यटक डैम के मछलियों के स्वाद भी चखते दिखे. आने वाले दिनों में पनसुआँ डैम में पर्यटकों की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.स्थानीय ग्रामीण भी पर्यटकों के स्वागत करने के लिए तैयार है.वही डैम के विस्थापित नाविक समिति के सदस्य युधिष्ठिर भूमिज ने बताया कि अभी से ही प्रतिदिन यहाँ काफी संख्या में लोग पहुँच रहे है जिसको लेकर डैम के मत्स्य नाविक समिति द्वारा सुरक्षा को लेकर इंतजाम किया गया है.ताकि डैम आने वाले सैलानियों को कोई परेशानी न हो सके.उन्होंने सैलानियों से गहरे पानी वाले क्षेत्र में नही जाने की अपील की है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में इस जगह पिकनिक मनाने दूर-दूर से आते हैं सैलानी, 300 फीट ऊपर से गिरता है झरने का पानी

Next Article

Exit mobile version