पश्चिमी सिंहभूम : सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को दी दैनिक जरूरत की सामग्री
नक्सल प्रभावित सारंडा के थोलकोबाद में सीआरपीएफ डी 26 बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
नक्सल प्रभावित सारंडा के थोलकोबाद में सीआरपीएफ डी 26 बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. थोलकोबाद, दुमानदिरी, बलिहातु, राटामाटी, टोयबो, नुरदा व गुंडीजोड़ा गांव के ग्रामीणों के बीच जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों को साइकिल, सोलर लालटेन, मच्छरदानी, टीन शीट व युवाओं के बीच फुटबॉल, वॉलीबाल व क्रिकेट की सामग्री दी. मौके पर सहायक कमांडेंट एमके चौरसिया, छोटानागरा सब-इंस्पेक्टर अनिकेत कुमार, पंचायत जनप्रतिनिधि, ग्राममुंडा, जवान व ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read: चक्रधरपुर : एक ही रात में तीन बाइकों की चोरी, दो बरामद, छेड़खानी के आरोप में एक वृद्ध गिरफ्तार