17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम : हर किसान करायें मिट्टी जांच, होगा अधिक उत्पादन

जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने कहा कि खेत में बीज लगाने से पहले मिट्टी जांच जरूरी है. इससे पता चलता है कि मिट्टी की स्थिति कैसी है.

विश्व मृदा दिवस पर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी श्रुतिराज लक्ष्मी, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ अमरजीत कुजूर शामिल हुए. इस अवसर पर अनुमंडल के किसानों को मिट्टी के महत्व की जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो ने कहा कि खेत में बीज लगाने से पहले मिट्टी जांच जरूरी है. इससे पता चलता है कि मिट्टी की स्थिति कैसी है. उसे और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. इससे किसान बेहतर कृषि कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं. हर किसान अपने खेतों की मिट्टी जांच करायें. इससे उत्पादन अधिक होगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ अमरजीत कुजूर ने कहा कि मिट्टी जांच कराकर किसान खेत की मिट्टी में मौजूद नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे मिट्टी के पीएच स्तर का भी पता चलता है. मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों के अनुसार फसलों का चयन करने से अधिक पैदावार होती है. किसानों को मिट्टी के आधार पर लगायी जाने वाली फसलों की भी जानकारी दी गयी. मौके पर अनुमंडल भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोकेश यादव, सहायक मिट्टी रसायन विशेषज्ञ, आत्मा गुदड़ी प्रखंड के तकनीकी प्रबंधक अजीत कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अजय महतो, राजकुमार महतो, अश्विनी होरो के अलावे चक्रधरपुर,सोनुवा, गोइलकेरा, बंदगांव समेत अन्य प्रखंडों से किसान मौजूद थे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को दी दैनिक जरूरत की सामग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें