पश्चिमी सिंहभूम : गुदड़ी के पूर्व उपप्रमुख की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

गुदड़ी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस ने अभी तक घटना की पुष्टि नहीं की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 1:21 AM

गुदड़ी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार दोपहर की है. पुलिस ने अभी तक घटना की पुष्टि नहीं की है. जानकारी के मुताबिक कमल पूर्ति नक्सलियों के भय से अपना गांव रायगड़ा छोड़कर सोनुआ में किराये के मकान में रह रहा था. सोमवार दोपहर में अपने गांव रायगड़ा पहुंचा था. इसी बीच अपराधियों को जानकारी मिलने पर घर में घुसकर हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इससे पहले दो बार हो चुका था जानलेवा हमला

इससे पूर्व 2019 के जून में नक्सलियों ने कमल पूर्ति पर जानलेवा हमला किया था. शाम होने के कारण कमल पूर्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा था. इस दौरान नक्सलियों ने कमल पूर्ति के घर व कार में आग लगा दी थी. घटना के बाद से कमल पूर्ति सोनुआ थाना के रामचंद्रपोस गांव में भाड़े के मकान में रहने लगा था. दूसरी घटना 2020 के अप्रैल की है. नक्सलियों ने रामचंद्रपोस गांव में कमल पूर्ति पर बम से हमला किया था. इसमें भी कमल पूर्ति भागने में सफल रहा था. दोनों घटना के बाद वह सोनुआ में रहने लगा था. मंगलवार को पुलिस द्वारा मामला का खुलासा किये जाने की उम्मीद है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम जिला बार एसोसिएशन चुनाव 14 दिसंबर को, जीत के लिये ठंड में पसीना बहा रहे प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version