23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में धूमधाम से महापर्व छठ संपन्न, घाटों पर सुरक्षा के थे इंतजाम

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव में सूर्य उपासना का महापर्व छठ की छंटा हर ओर देखने का मिली. चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन शुभ मुहूर्त में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं दूसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नता और उन्नति की प्रार्थना की.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव में सूर्य उपासना का महापर्व छठ की छंटा हर ओर देखने का मिली. चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन दोपहर से ही छठ घाटों पर व्रती महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. तमाम महिलाएं गाजे बाजे के साथ घाटों पर पहुंचीं. कुछ देर पानी में खड़े होने के बाद शुभ मुहूर्त में अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ्य दिया. वहीं दूसरे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दे कर बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नता और उन्नति की प्रार्थना की.

घाटों में रही भारी भीड़

अर्घ्य देने को लेकर तालाब सहित अन्य घाटों में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी. यहां भीड़ इतनी हो गई कि पैदल चलना मुश्किल हो गया था. रविवार को जैसे-जैसे अर्घ्य देने का समय निकट आया घाटों पर छठ माता के जयकारे गूंजने लगे. वहीं सुबह अरुण देव की लालिमा निहारते हुए महिलाओं ने माता का आह्वान किया. परिवार के पुरुष सदस्यों और पंडितों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिलाया.

Also Read: साहेबगंज के घाटों में उदीयमान सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया अर्घ्य, मनोकामना पूर्ति की कामना की

दीर्घायू होने की कामना की

बड़ी संख्या में महिलाएं तालाब में पहुंची और सूर्य को अर्घ्य देकर संतान की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. इस दौरान छठ माता के गीत वातावरण में गूंज रहे थे. सूर्य देवता को अध्य देने के पश्चात छठ मां के भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने कहा कि हिंदुओं का छठ महापर्व है. सभी लोग इसे बहुत आस्था के साथ मनाते हैं. पर्व को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात था. चारों ओर छठ के गीत से क्षेत्र गूंज रहा था.पूरा वातावरण छठ मय हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें