पश्चिमी सिंहभूम : RDDE ने चैनपुर आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों को परोसा गया था कीड़ा लगा सब्जी

कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) निर्मला कुमारी ने सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर स्थित कोल्हान आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2023 12:09 AM

कोल्हान प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) निर्मला कुमारी ने सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर स्थित कोल्हान आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायी. आरडीडीइ ने विद्यालय के किचन व स्टॉक रूम का जांच की. उन्होंने देखा कि कीड़ा लगा चना से सब्जी बनायी जा रही है. इसे देख आरडीडीइ ने संवेदक को फटकार लगायी. इसके बाद संवेदक ने तत्काल चना को बदल दिया. आरडीडीइ ने विद्यार्थियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. शीघ्र ही क्लास रूम व छात्रावास की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया. बिजली नहीं रहने पर डीजी जेनरेटर से छात्रावास में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया. छात्रावास के शौचालय की नियमित सफाई, प्यूरीफायर मशीन की मरम्मत और बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर बच्चों में पोशाक का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे.

रात में नहीं रुकते वार्डन, तबीयत बिगड़ने पर होती है परेशानी

आडीडीइ से विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रावास में डीजी जेनरेटर है. इसके बाद भी जेनरेटर नहीं चलाया जाता है. बिजली गुल होने के बाद छात्रावास में अंधेरा पसर जाता है. इससे विद्यार्थियों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. रात में वार्डन गायब रहते हैं. रात में किसी विद्यार्थी की तबीयत बिगड़ती है, तो उसे इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रावास में मेनू के आधार पर पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है. वार्डन को यथाशीघ्र हटाया जाये.

कोल्हान आवासीय विद्यालय के वार्डन को हटाया जाये : मुखिया

चैनपुर पंचायत के मुखिया साहेब हेंब्रम ने कहा कि कोल्हान आवासीय विद्यालय में राशन देने वाले संवेदक श्रवण कुमार द्वारा घटिया स्तर की सामग्री सप्लाई की जाती है. इसकी शिकायत पहले भी मिल चुकी है. बच्चों को बेहतर पौष्टिक आहार दिया जाये, अन्यथा वेंडर को बदला जाए. उन्होंने कहा कि वार्डन के रूप में कार्यरत शिक्षक अमूल्य प्रधान को यथाशीघ्र हटाया जाए. आये दिन उनपर विद्यालय के भंडार से सामग्री ले जाने की शिकायत मिल रही है. उनके जगह नये वार्डन की व्यवस्था की जाये. इस पर आरडीडीइ ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष में वार्डन को बदल दिया जायेगा. वेंडर को हिदायत दी जाएगी की बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्री आपूर्ति करे.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ के पंसुवा डैम में पिकनिक को लेकर उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़

Next Article

Exit mobile version